अब दिल्ली के रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास चला बुलडोजर

Last Updated 17 May 2022 02:27:30 PM IST

नगर निगम ने तीन दिनों तक कोई कार्रवाई ना करने के बाद मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान चलाया।


दिल्ली के रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास चला बुलडोजर

ताजा रिपोर्टो के अनुसार, वार्ड नंबर 28 (रिठाला मेट्रो स्टेशन से सेक्टर 24 ट्रैफिक सिग्नल तक) के क्षेत्र में अभियान चल रहा है।

जैसे ही नगर निकाय के अधिकारी वहां पहुंचे, लोगों ने अभियान का विरोध करने के बजाय, खुद ही सामान हटाने लगे।

उत्तरी दिल्ली नगर निगम के रोहिणी जोन के प्रशासनिक अधिकारी ने बुध विहार थाना सेक्टर 5 रोहिणी के एसएचओ को लिखे पत्र में महिला पुलिसकर्मियों सहित 50 पुलिस कर्मी मुहैया कराने का अनुरोध किया है, ताकि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनी रहे।

इससे पहले नगर निकाय ने 400 पुलिसकर्मियों की मांग की थी, लेकिन उन्होंने कहा कि संबंधित क्षेत्र के फील्ड स्टाफ ने पहले ही अधिकतम अतिक्रमण हटा दिया है, इसलिए अब अभियान के लिए केवल 50 कर्मियों की आवश्यकता है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment