DMRC का आरके आश्रम मेट्रो स्टेशन पर ‘इंटरचेंज हब’ बनाने का ऐलान
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने शनिवार को आरके आश्रम मार्ग मेट्रो स्टेशन पर एक नया ‘इंटरचेंज हब’ बनाने की घोषणा की, जो मध्य और उत्तरी दिल्ली के बीच एक छोटा रास्ता उपलब्ध कराएगा।
![]() |
डीएमआरसी ने एक ट्वीट में कहा कि ‘इंटरचेंज’ यानी अदला-बदली सुविधा पारगमन का एक सुविधाजनक तरीका प्रदान करेगी और इससे व्यस्त ब्लू लाइन में भीड़ कम करने में मदद
मिलेगी।
डीएमआरसी के मुताबिक ब्लू लाइन पर आरके आश्रम मार्ग स्टेशन को इसी नाम के मैजेंटा लाइन पर स्थित मेट्रो स्टेशन से जोड़ा जाएगा।
डीएमआरसी ने ट्वीट किया, ‘‘ब्लू लाइन पर आरके आश्रम मार्ग मेट्रो स्टेशन को इंटरचेंज में बदला जा रहा है। यह मैजेंटा लाइन के आरके आश्रम मार्ग मेट्रो स्टेशन को जोड़ेगा। यात्रियों को मध्य और उत्तरी दिल्ली के बीच एक वैकल्पिक और छोटा मार्ग उपलब्ध होगा।’’
उन्होंने कहा कि नये भूमिगत स्टेशन का निर्माण मौजूदा स्टेशन के बगल में किया जाएगा। वर्तमान में डीएमआरसी 65.1 किलोमीटर के चरण- चार के प्राथमिकता वाले गलियारों पर निर्माण कार्य कर रहा है, जिसमें जनकपुरी पश्चिम से आरके आश्रम मार्ग (28.92 किमी), मजलिस पार्क से मौजपुर (12.55 किमी) और तुगलकाबाद से एरोसिटी (23.62 किमी) शामिल
है।
The new underground station will be constructed adjacent to the existing elevated station. This interchange will provide a convenient mode of transit and will help in decongesting the busy Blue Line.#DelhiMetro #OntoTheFourth
— Delhi Metro Rail Corporation I कृपया मास्क पहनें (@OfficialDMRC) May 7, 2022
तुगलकाबाद से एरोसिटी के बीच के मेट्रो ट्रेन के मार्ग को ‘सिल्वर लाइन’ नाम दिया गया है। सिल्वर लाइन वायलेट लाइन और ‘एयरपोर्ट लाइन’ को जोड़ेगी।
डीएमआरसी 390 किलोमीटर से अधिक नेटवर्क के संचालन और रखरखाव को संभाल रहा है, जिसमें गुरुग्राम में रैपिड मेट्रो और ग्रेटर नोएडा में एक्वा लाइन सहित 286 मेट्रो स्टेशन शामिल हैं।
| Tweet![]() |