दिल्ली में ओमीक्रोन BA.2.12 का प्रकोप!

Last Updated 22 Apr 2022 02:47:39 AM IST

दिल्ली में अप्रैल के पहले पखवाड़े में जिन नमूनों का जीनोम अनुक्रमण किया गया, उनमें से अधिकतर में ओमीक्रोन का उप-स्वरूप बीए.2.12 सामने आया है।


दिल्ली में ओमीक्रोन BA.2.12 का प्रकोप!

यह शहर में कोविड-19 के मामलों में हालिया बढ़ोतरी के पीछे यह एक वजह हो सकती है। सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह बात कही।

हालांकि भारतीय सार्स-सीओवी-2 जीनोमिक्स संघ (इनसाकॉग) के एक सूत्र ने दावा किया कि ओमीक्रोन के स्वरूप से उत्पन्न बीए.2.12.1 भी दिल्ली के कुछ नमूनों में पाया गया है, जिसे अमेरिका में मामलों में हालिया वृद्धि की वजह बताया जा रहा है।

लेकिन अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि दिल्ली के कुछ नमूनों में यह पाया गया है।

‘‘नये उप-स्वरूप बीए.2.12 (52 प्रतिशत नमूनों में) और बीए.2.10 (11 प्रतिशत नमूनों में) उच्च संक्रमण दिखा रहे हैं और दिल्ली में हाल में लिये गये कुल नमूनों में से 60 प्रतिशत से अधिक में ये पाये गये हैं।’’



NCR में मास्क अनिवार्य हो

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर बृहस्पतिवार को लखनऊ और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के जिलों में मास्क की अनिवार्यता को प्रभावी रूप से लागू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वायरस का यह स्वरूप सामान्य वायरल संक्रमण की तरह है, लेकिन इससे बचाव के लिए सतर्क रहना होगा।

सहारा न्यूज ब्यूरो/भाषा
नई दिल्ली/लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment