दिल्ली : कोरोना मामला मिलने पर स्कूल बंद करने का निर्देश

Last Updated 15 Apr 2022 03:58:09 AM IST

दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में स्कूलों के लिए कोविड-19 से संबंधित नया परामर्श जारी कर उन्हें निर्देश दिया है कि यदि किसी छात्र या कर्मचारी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होती है तो समूचे परिसर को या खास हिस्से को अस्थायी रूप से बंद कर दिया जाए।


दिल्ली में कोरोना मामला मिलने पर स्कूल बंद करने का निर्देश

शिक्षा निदेशालय ने यह भी कहा कि छात्रों और कर्मचारियों को मास्क पहनना चाहिए तथा यथासंभव आपस में दूरी बनाए रखनी चाहिए।

दिल्ली-एनसीआर में कुछ छात्रों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की खबरों के बीच यह परामर्श जारी किया गया।

परामर्श में कहा गया है, ‘यदि स्कूल प्रशासन को कोविड के किसी नये मामले का पता चलता है या जानकारी दी जाती है तो इससे शिक्षा निदेशालय को तुरंत अवगत कराया जाए।

नियमित रूप से हाथ धोने और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने तथा कोविड की रोकथाम के बारे में छात्रों, शिक्षकों एवं अन्य सहायक कर्मचारियों और आगंतुक अभिभावकों के बीच जागरूकता पैदा करने की सलाह दी गई है।

इस बीच दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 325 नए मामले सामने आए और महामारी से किसी की मौत नहीं हुई। इसके साथ ही संक्रमण दर 2.39 प्रतिशत हो गई है।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment