दिल्ली पुलिस ने 3 एटीएम लुटेरों को किया गिरफ्तार

Last Updated 07 Apr 2022 06:52:46 PM IST

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने मेवाती गिरोह का भंडाफोड़ किया है और इसके तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जो एटीएम लूट के कई मामलों में वांछित थे।


दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल

पुलिस ने कहा कि इस तरह के पिछले मामले में, गिरोह ने लूटपाट करने के बाद हरियाणा के मेवात में एक कुएं में एटीएम फेंक दिया था।

आरोपियों की पहचान इमरान उर्फ इम्मा, सलमान और शकील के रूप में हुई है।

स्पेशल सेल के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) जसमीत सिंह ने कहा कि गिरोह का सरगना इमरान भी हत्या, रंगदारी, डकैती और अन्य मामलों में वांछित था।

सिंह ने कहा, "इस गिरोह के सदस्य दिल्ली-एनसीआर और आसपास के राज्यों में एटीएम को उखाड़ने, एटीएम तोड़ने और वहां से नकदी ले जाने और अन्य जघन्य अपराधों में लिप्त पाए गए हैं।"

पुलिस ने उनके कब्जे से एक क्रेटा कार बरामद की है, जिसे लूटे गए पैसों से 8 लाख रुपये में खरीदा गया था।

अधिकारी ने बताया कि एसीपी अत्तर सिंह की निगरानी में इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह और शिव कुमार की एक टीम उन्हें पकड़ने में लगी हुई है।

मार्च में गिरोह ने बदरपुर इलाके में लूट को अंजाम दिया था, जहां एसबीआई बैंक के एक एटीएम से 34 लाख रुपये निकाले गए थे। आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई और एक बोलेरो कार को एटीएम बूथ और आसपास की सड़कों के पास से गुजरते हुए देखा गया।

पुलिस को पता चला कि घटना के पीछे मेवात का एक गिरोह है।

"हमें एक सूचना मिली कि अपराध के पीछे गिरोह के दो सक्रिय सदस्य, इमरान और सलमान, 6 अप्रैल को क्रेटा कार से लाडो सराय इलाके में आ रहे हैं और तदनुसार एक जाल बिछाया गया था। पुलिस ने रात 8 बजे उनके वाहन को रोका। पुलिस को देखकर इमरान ने गोलियां चलाईं, लेकिन दोनों काबू में आ गए।"

उनका इंतजार कर रहे उनके सहयोगी शकील को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।

आरोपितों ने पुलिस को बताया कि एटीएम को हटाकर वे मेवात ले गए और नकदी निकाल कर एक कुएं में फेंक दिया।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment