डीएसईयू में दो नए कोर्स की शुरुआत
दिल्ली सरकार ने हेल्थकेयर साइंस में एक विश्वस्तरीय सेंटर ऑफ एक्सीलेंस विकसित करने की दिशा में स्टेट ऑफ आर्ट फैसिलिटी से लैस सेंटर फॉर हेल्थकेयर एलाइड मेडिकल एंड पैरामेडिकल साइंसेज की शुरुआत की है।
![]() डीएसईयू में दो नए कोर्स की शुरुआत |
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को अपोलो मेडस्किल्स लिमिटेड की पार्टनरशिप के साथ शुरू किए गए इस सेंटर का दिल्ली स्किल एंड आंत्रप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी (डीएसईयू) के ओखला कैंपस में उद्घाटन किया। साथ ही कैंपस में 115 फीट ऊंचे तिरंगे का ध्वजारोहण भी किया।
इस मौके पर कालकाजी विधायक आतिशी, तुगलकाबाद के विधायक सही राम, डीएसईयू की उपकुलपति निहारिका वोहरा, उच्चशिक्षा निदेशक रंजना देशवाल, अपोलो हॉस्पिटल्स की संयुक्त प्रबंध निदेशक डा. संगीता रेड्डी, अपोलो मेडस्किल्स लिमिटेड के सीईओ डा. श्रीनिवास राव सहित कई लोग मौजूद रहे।
स्किल डोमेन की मांग पूरा करेगा
डीएसईयू का यह सेंटर विद्यार्थियों को हेल्थकेयर और पैरामेडिकल स्किल डोमेन सहित कई क्षेत्रों में इंडस्ट्री की मांग के अनुसार विस्तरीय शिक्षा देने का काम करेगा। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जी के नेतृत्व में केजरीवाल सरकार दिल्ली के हर बच्चे को वर्ल्ड क्लास हाई एजुकेशन देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में हर साल 2.5 लाख बच्चे 12वीं पास करके निकलते हैं, लेकिन सीटों की कमी के कारण उनमें से मात्र 1 लाख बच्चे ही किसी यूनिवर्सिटी में दाखिला ले पाते हैं। डीएसईयू इसके विकल्प के रूप में उभरा है। जहां हर साल हजारों युवाओं को स्किल कोर्सेज में दाखिला मिल रहा है।
दोनों कोर्स है अनूठे
सिसोदिया ने कहा कि डीएसईयू में दो नए और अनूठे कोर्स बीएससी डायलिसिस टेक्नोलॉजी व बीएससी इमरजेंसी मेडिकल टेक्नोलॉजी शुरू किए जा रहे हैं। जिसमें हर साल 120 स्टूडेंट्स को एडमिशन दिया जाएगा। यहां स्टूडेंट्स तीन साल के लिए बीएससी में एडमिशन ले सकते हैं। साथ ही इस प्रोग्राम के तहत स्टूडेंट्स को मौका दिया जाएगा कि वे 1 साल का सर्टिफिकेट या 2 साल का डिप्लोमा भी कर सकते हैं। यहां से स्टूडेंट्स के लिए हेल्थकेयर सेक्टर में रोजगार के कई अवसर उपलब्ध होंगे। डीएसईयू में इन कोर्सेज को इंडस्ट्री की मांग व स्टूडेंट्स की रुचि के अनुसार डिजाइन किया गया है ताकि कोरोना के बाद प्रोफेशनल हेल्थकेयर वर्कर्स की जो मांग बढ़ी है उसे पूरा किया जा सके।
स्किल्ड लोगों की कमी
अपोलो मेडस्किल्स के सीईओ डा. श्रीनिवास राव ने कहा कि आज भारत में दुनिया की सबसे बड़ी वर्कफ़ोर्स है लेकिन फिर भी हेल्थकेयर सेक्टर की मांग को पूरा करने के लिए स्किल्ड लोगों की कमी है। सेंटर फॉर हेल्थकेयर, एलाइड मेडिकल एंड पैरामेडिकल साइंसेज इसका समाधान बनेगा व इससे भविष्य में स्टूडेंट्स के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
| Tweet![]() |