एनडीएमसी के तहत दिल्ली का लगभग 65 प्रतिशत हरित क्षेत्र
नई दिल्ली नगर परिषद (एनडीएमसी) के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने शनिवार को कहा कि भले ही एनडीएमसी दिल्ली के कुल क्षेत्रफल का 3 फीसदी हिस्सा कवर करता है, फिर भी इसने शहर को 64.5 फीसदी हरित क्षेत्र दिया है।
![]() एनडीएमसी के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय |
वाइस चेयरमैन ने कहा, "एनडीएमसी दिल्ली के कुल क्षेत्रफल का 3 फीसदी है, लेकिन इसमें 64.5 फीसदी ग्रीन कवर है।"
उपाध्याय ने कहा कि ग्रीन कवर में 6 प्रमुख उद्यान और 3 अंतर्राष्ट्रीय संबंध स्मारक पार्क शामिल हैं।
वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "पांच गुलाब उद्यान, 270 किमी लंबाई के 135 रास्ते, 8 नर्सरी, 3 हाई-टेक नर्सरी, 51 राउंडअबाउट, 3 हैप्पीनेस पार्क, विभिन्न स्थानों पर 24 वर्टिकल गार्डन, 123 आवासीय पार्क, 450 सीपीडब्ल्यूडी कॉलोनी पार्क और एक एनडीएमसी स्कूल ऑफ बागवानी शामिल हैं।"
उन्होंने कहा कि "उनका उद्देश्य एनडीएमसी क्षेत्र की सुंदरता को बढ़ाने के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'स्वच्छ भारत मिशन' के विजन पर नई दिल्ली क्षेत्र के ग्रीन कवर को बढ़ाना और भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने का जश्न मनाने की थीम पर है।"
उपाध्यक्ष ने उद्यानिकी विभाग के बागवानों एवं अन्य कर्मचारियों की भी सराहना की।
| Tweet![]() |