दो माह के बाद फिर गुलजार हुआ चिड़ियाघर
कोरोना संक्रमण मामलों में वृद्धि को देखते हुए लगभग दो महीने तक बंद रहने के बाद दिल्ली चिड़ियाघर मंगलवार को आगंतुकों के लिए फिर से खुल गया।
![]() मंगलवार को चिड़ियाघर खोले जाने के बाद टिकट काउंटर बंद होने से परेशान दर्शक (बाएं), जू में गाड़ी पर सवारी करते बच्चे। |
इस बात की जानकारी चिड़ियाघर के निदेशक धर्मदेव राय ने आज दी। चिड़ियाघर को चार जनवरी को आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया था और उसकी वेबसाइट पर ऑनलाइन टिकटों की बिक्री भी रोक दी गई थी। पर्यटकों ने बीती रात को ही ऑन लाइन टिकटों की बुकिंग करवा ली थी जिससे आज बड़ी संख्या में पर्यटक ऑन लाइन टिकट न मिलने से भटकते रहे। जू प्रशासन ने बताया कि लिंक को कल रात फिर से सक्रिय कर दिया गया और जब चिड़ियाघर फिर से खुला तो सभी 4 हजार टिकट सुबह साढ़े आठ बजे तक बिक चुके थे। उन्होंने कहा कि चिड़ियाघर के बाहर टिकट काउंटर पहले ही बंद कर दिए गए हैं। इसलिए हम लोगों ने पर्यटकों से अनुरोध करते हैं कि किसी भी असुविधा से बचने के लिए दो से तीन दिन पहले ही ऑनलाइन टिकट बुक करवा लें। चिड़ियाघर में एक दिन में केवल 4 हजार आगंतुकों को दो स्लॉट - सुबह साढे आठ बजे से दोपहर साढ़े बारह बजे तक और दोपहर साढ़े बारह बजे से शाम साढे चार बजे तक ही जाने की अनुमति है। चिड़ियाघर के फिर से खुलने पर प्रशासन ने सभी अनुभाग पर्यवेक्षकों को कोविड अनुकूल व्यवहार का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
काउंटर बंद होने का फायदा उठाया : सुबह के समय पहुंचे कुछ एक पर्यटकों ने शिकायत की कि उनके पास स्मार्ट फोन नहीं होने और टिकट काउंटर बंद होने का फायदा यहां पर घूमने वाले कुछ लोगों ने उठाया। जिन्होंने स्मार्ट फोन से टिकट बुक कर देने के बदले में अधिक तय टिकट शुल्क से ज्यादा पैसा वसूला। ऐसे लोगों का कहना है कि जब दिल्ली में मेट्रो ट्रेन से लेकर बाजार, बस और अन्य सभी चीजों को पूरी क्षमता के साथ खोल दिया गया है तो चिड़ियाघर को क्यों नहीं खोला गया है। इसके बगल में स्थित पुराना किला में टिकट काउंटर खुला हुआ है और पर्यटक नकद टिकट खरीद कर किला घुमने जा रहे हैं, लेकिन चिड़ियाघर में ऐसा नहीं है।
जल्द पर्यटकों की क्षमता बढायी जाएगी और कैश काउंटर भी खुलेगा : चिड़ियाघर के निदेशक धर्मदेव राय ने कहा कि चिड़ियाघर खुलने का आज पहला दिन है और पहले से जो नियम था उसी के अनुसार इसे आज खोला गया है। हम दो एक दिन में समीक्षा करेंगे और उसके बाद मैं उम्मीद करता हूं कि अगले सप्ताह से चिड़ियाघर पहले की तरह पूरी क्षमता के साथ खुल सकता है। उन्होंने बताया कि इस समय कोरोना प्रोटाकॉल के तहत ही पर्यटकों को प्रवेश दिया जा रहा है और यह आगे भी सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार जारी रहेगा।
यहां कारोबार करने वालों के चेहरे खिले : लंबे समय से कारोबार बंद होने से परेशान चिड़ियाघर के आसपास खाने पीने का सामान बेचने वाले विक्रेताओं के चेहरे खिल गए। कोरोना की वजह से करीब दो साल से कारोबार पूरी तरह से चौपट था और बड़ी संख्या में लोग चिड़ियाघर घूमने आने वाले पर्यटकों के भरोसे जीवन यापन करते है। जब से चिड़ियाघर बंद था तब से इन लोगों के सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया था, लेकिन मंगलवार को जैसे ही पर्यटकों के आने का सिलसिला शुरू हुआ वैसे इनके चेहरे पर खुशी झलकने लगी।
| Tweet![]() |