दिल्ली हाई कोर्ट में न्यायाधीशों की संख्या बढ़कर हुई 34, चार नए न्यायाधीशों ने ली पद की शपद

Last Updated 28 Feb 2022 12:41:47 PM IST

दिल्ली उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति डी एन पटेल ने सोमवार को चार नए न्यायाधीशों को पद की शपथ दिलाई।


दिल्ली हाई कोर्ट में 4 नए न्यायाधीशों ने ली शपथ

इन चारों न्यायाधीशों - नीना बंसल कृष्णा, दिनेश कुमार शर्मा, अनूप कुमार मेंदीरत्ता और सुधीर कुमार जैन को मिलाकर अब हाईकोर्ट की न्यायाधीशों की कुल संख्या 34 हो गई है जबकि स्वीकृत संख्या 60 है।

सुधीर कुमार जैन वर्तमान में राउज एवेन्यू कोर्ट में जिला और सत्र न्यायाधीश के रूप में कार्यरत हैं, जबकि नीना बंसल कृष्णा साकेत (दक्षिण पूर्व) जिला न्यायालय में प्रधान जिला और सत्र न्यायाधीश के पद पर कार्यरत हैं।

केंद्रीय विधि सचिव अनूप कुमार मेंदीरत्ता को पहली बार उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किया गया है। अपनी पूर्व प्रतिनियुक्ति में, उन्होंने दिल्ली सरकार के प्रधान सचिव विधि विभाग के रूप में कार्य किया था।

इससे पहली प्रतिनियुक्ति में उन्होंने दिल्ली सरकार में प्रधान सचिव विधि विभाग के रूप में कार्य किया था।

दिनेश कुमार शर्मा वर्तमान में नई दिल्ली जिला न्यायालय के जिला और सत्र न्यायाधीश के रूप में कार्यरत हैं। इससे पहले, उन्होंने 1 मई, 2017 से 6 जनवरी, 2020 तक दिल्ली उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल के रूप में कार्य किया था।

 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment