दिल्ली में तीसरी लहर में एक दिन में सबसे ज्यादा 45 मौतें

Last Updated 23 Jan 2022 02:25:11 AM IST

कोरोना की चाल फिर बढ़ गई है। दिल्ली सरकार की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार शनिवार को कोरोना के 11, 486 नए मामले सामने आए, वहीं 14, 802 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया, जबकि 45 मरीजों ने दम तोड़ दिया।


दिल्ली : तीसरी लहर में एक दिन में सबसे ज्यादा 45 मौतें (File photo)

शनिवार को दिल्ली में कोरोना से करीब 7.5 माह बाद सबसे ज्यादा मौतें हुईं। इससे पहले पिछले साल 5 जून को 60 मरीजों ने दम तोड़ा था।

कोरोना की तीसरी लहर में एक दिन में सबसे ज्यादा मौतें शनिवार को हुई। दिल्ली में अब तक 17, 82, 514 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।

इनमें से 16, 98, 335 मरीज ठीक हो गए हैं। वहीं  25, 586 मरीजों ने दम तोड़ दिया। कोरोना से मृत्युदर 1.44 फीसद है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस 58, 593 हैं। इनमें से होम आइसोलेशन में 44, 415 मरीज भर्ती हैं। कोविड केयर सेंटर में 253, कोविड हेल्थ सेंटर में 16 और अस्पतालों में 2, 423 मरीज भर्ती हैं।

अस्पतालों में भर्ती 2, 066 मरीज दिल्ली के हैं और 357 मरीज दिल्ली के बाहर से हैं। विभाग के अनुसार दिल्ली में शुक्रवार को 70, 226 टेस्ट हुए, इसमें 16.36 फीसद मरीज संक्रमित पाए गए।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment