दिल्ली में आज आ सकते हैं 25 हजार कोरोना के मामले, जैन बोले- दो-तीन दिन में केस घटे तो पाबंदियों में मिलेगी ढील

Last Updated 12 Jan 2022 01:25:44 PM IST

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के मामले स्थिर हो गए हैं और जल्द ही इनके कम होने की उम्मीद है।


जैन बोले- दो-तीन दिन में केस घटे तो पाबंदियों में मिलेगी ढील

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि संक्रमण दर से मामलों के चरम पर पहुंचने का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता और कहा कि दिल्ली में बुधवार को 25000 के आसपास नए मामले आ सकते हैं।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, ‘‘मरीजों के अस्पताल में भर्ती होने की दर स्थिर है और मामले भी स्थिर हो गए हैं। अस्पताल में अब भी बिस्तर (बेड) खाली हैं।’’

मुंबई के साथ परिदृश्य की तुलना करते हुए, मंत्री ने कहा कि वहां मामलों में गिरावट शुरू हो गई है और यहां भी जल्द ऐसा होने की संभावना है। उन्होंने आश्वासन दिया कि अगर दो-तीन दिन में संक्रमण के मामले कम हो गए तो, पाबंदियां हटा दी जाएंगी।

 


राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को संक्रमण से 23 मरीजों की मौत हो गई थी। इस महीने में 11 दिन में 93 लोगों की अभी तक संक्रमण से मौत हो चुकी है, जबकि पिछले पांच महीने में दिल्ली में संक्रमण से 54 लोगों की मौत हुई थी। दिसंबर में नौ, नवंबर में सात, अक्टूबर में चार, सितंबर में पांच, अगस्त में 29 संक्रमितों की मौत हुई थी। वहीं, जुलाई में 76 लोगों की संक्रमण से जान गई थी।

जैन ने कहा, ‘‘गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों को ज्यादा परेशानी हो रही है, जबकि कोरोना वायरस के इलाज के लिए अधिक लोग अस्पताल नहीं आ रहे हैं।’’
 

 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment