राजधानी में रेस्टोरेंट में बैठकर खाना खाने पर लगी पाबंदी
उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में सोमवार को हुई डीडीएमए की बैठक में बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण राजधानी में रेस्टोरेंट व बार को बंद कर दिया गया।
![]() दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल (फाइल फोटो) |
अब तक रेस्टोरेंट को पचास प्रतिशत क्षमता के साथ चलाने की अनुमति थी। अब रेस्टोरेंट में बैठकर खाने की अनुमति नहीं होगी, लेकिन लोग भोजन पैक करा सकेंगे।
निगम के प्रत्येक जोन में प्रतिदिन एक साप्ताहिक बाजार को अनुमति मिलेगी। अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि जनता को जागरूक करने के लिए हिंदी मीडिया के माध्यम से जानकारी प्रेषित किया जाए, ताकि लोगों में पैनिक न फैले।
डीडीएमए की बैठक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन, राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत, नीति आयोग के सदस्व वीके पॉल, मुख्य सचिव व एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया भी उपस्थित थे।
उपराज्यपाल अनिल बैजल ने विशेषज्ञों के साथ विमर्श के बाद राजधानी में ज्यादा जांच कराने, पॉजिटिविटी की दर पर नजर रखने, कोरोना नियमों का पालन कराने, अस्पतालों में बेड की उपलब्धता, होम आइसोलेशन तथा वैक्सीनेशन कराने पर जोर दिया गया।
उपराज्यपाल ने कहा कि राजधानी में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या, पॉजिटिविटी दर व मृत्यु दर पर लगातार नजर रखने की जरूरत है, ताकि स्थिति को नियंत्रण में रखा जा सके।
अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क लगाना सुनिश्चित करें।
उपराज्यपाल ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया है कि अस्पताल में ज्यादा कर्मियों को तैनात करें।
| Tweet![]() |