दिल्ली में नर्सरी में दाखिले की दौड़ बुधवार से
राजधानी के गैर सहायता प्राप्त स्कूलों में नर्सरी कक्षाओं में दाखिले की दौड़ बुधवार से शुरू हो जाएगी।
![]() नर्सरी में दाखिले की दौड़ आज से |
अभिभावक बुधवार से दाखिले के लिए स्कूलों के पोर्टल पर ऑनलाइन और स्कूल से फॉर्म लेकर ऑफलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन फॉर्म 25 रुपए में मिलेगा। विभिन्न स्कूलों में अंतिम तिथि 7 जनवरी, 2022 तक आवेदन किया जा सकता है। नर्सरी कक्षा में आवेदन के बाद स्कूलों द्वारा दाखिले की पहली लिस्ट 4 फरवरी और दूसरी 21 फरवरी को जारी की जाएगी।
राजधानी के गैर सहायता प्राप्त पब्लिक स्कूलों में नर्सरी कक्षाओं की 75 फीसद ओपन सीटों के लिए स्कूलों ने अपना 100 प्वाइंट्स का फॉमरूला पहले ही जारी कर दिया है। स्कूलों में इन्हीं प्वाइंट्स फॉमूले के आधार पर दाखिला होगा। इसमें नेबरहुड के लिए सर्वाधिक अंक रहेंगे। बता दें कि स्कूलों की नर्सरी दाखिले की क्राईटेरिया में आमतौर से नेबरहुड, सिबलिंग, गर्ल चाइल्ड, एल्यूमनी आदि प्रमुख बिन्दु रहते हैं।
पीतमपुरा स्थित एमएम पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य रुमा पाठक ने कहा कि हमने नर्सरी दाखिले के आवेदन को लेकर तैयारी कर ली है। स्कूल में बुधवार सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक फॉर्म लेकर ऑफलाइन आवेदन किया जा सकेगा। इसके अलावा स्कूल में ऑनलाइन आवेदन 24 घंटे किया जा सकेगा। पाठक ने बताया कि स्कूल नर्सरी कक्षा में दाखिले के लिए कुल 100 सीटें हैं। स्कूल ने अपने दाखिले की क्राईटेरिया में नेबरहुड के 50 प्वाइंट्स, गर्ल चाइल्ड 20, सिबलिंग 10, फर्स्ट चाइल्ड 10 और एल्यूमनी 10 प्वाइंट्स रखे हैं।
पीतमपुरा स्थित एसडी पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य अनिता शर्मा ने बताया कि स्कूल में नर्सरी कक्षा के लिए कुल 100 सीटें हैं। स्कूल की नर्सरी दाखिले की क्राईटेरिया में 55 प्वाइंट्स, एल्यूमनी के 10 प्वाइंट्स, सिबलिंग के 15 प्वाइंट्स, गर्ल चाइल्ड के 5, स्टाफ वार्ड के 5 और सिंगल पेरेंट के 10 प्वाइंट रखे गए हैं।
स्कूल आवेदन फॉर्म के अलावा प्रोसेसिंग और प्रॉस्पेक्टस के लिए बाध्य नहीं करेंगे। नर्सरी दाखिले के लिए आवेदन फॉर्म का अभिभावक से केवल 25 रुपए ही लिया जा सकता है। इसके अलावा आवेदन की प्रोसेसिंग फीस और प्रॉस्पेक्टस के लिए अभिभावकों को बाध्य नहीं किया जा सकता है।
| Tweet![]() |