दिल्ली में वायु गुणवत्ता अभी भी 'गंभीर'

Last Updated 14 Nov 2021 02:22:41 PM IST

राष्ट्रीय राजधानी में कई स्थानों पर प्रदूषण का स्तर 'गंभीर' श्रेणी में बना हुआ है, जबकि कुछ इलाकों में हवा की गुणवत्ता रविवार को 'बेहद खराब' से 'खराब' स्तर पर रही।


सुबह मध्यम कोहरे के बाद, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि शेष दिन आसमान साफ रहेगा।

सुबह 10 बजे दिल्ली के कई स्थानों पर प्रदूषण का स्तर पिछले कुछ दिनों की तुलना में बेहद खराब और खराब श्रेणी में देखा गया, जो मामूली गिरावट का संकेत दे रहा है।

आईएमडी ने कहा कि अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है, जबकि न्यूनतम तापमान 10 डिग्री रहने का अनुमान है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार आनंद विहार में एक्यूआई 414, अशोक विहार 344, चांदनी चौक 346, द्वारका 338, मंदिर मार्ग 308, आईजीआई एयरपोर्ट 317, लोधी रोड 289 और नॉर्थ कैंपस 334 था।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment