दिल्ली पुलिस ने कोरोना के नियमों का उल्लंघन करने को लेकर रामलीला आयोजकों के खिलाफ दर्ज की एफआईआर

Last Updated 09 Oct 2021 03:23:38 PM IST

दिल्ली पुलिस ने लवकुश रामलीला समिति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है, क्योंकि इसमें कई मौजूद लोगों और आयोजकों ने मास्क नहीं पहने हुए थे और सामाजिक दूरी का पालन नहीं कर रहे थे।


(फाइल फोटो)

यह लाल किले की सबसे बड़ी रामलीला है, जहां कोविड के उचित व्यवहार के साथ लगभग 400 व्यक्तियों के साथ रामलीला आयोजित करने की अनुमति दी गई थी।

उत्तरी दिल्ली के कोतवाली पुलिस स्टेशन में धारा 188 (निषेधात्मक आदेशों का उल्लंघन) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इनके निर्देश में, दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने कहा कि आयोजकों को यह सुनिश्चित करना होगा कि लोगों की संख्या स्थल की कुल बैठने की क्षमता से अधिक ना हो और कोई स्टॉल या मेला नहीं लगाया जाए।

सभी को मास्क पहनना जरुरी होगा और लोगों के लिए अलग प्रवेश / निकास गेट होने चाहिए।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment