राम विलास पासवान की जयंती पर भावुक हुए चिराग, जारी की पुस्तक

Last Updated 05 Jul 2021 12:32:10 PM IST

पूर्व केंद्रीय मंत्री व लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक राम विलास पासवान की सोमवार को उनके आवास पर जयंती मनायी गयी।


पिता की जयंती पर भावुक हुए चिराग, जारी की पुस्तक

इस अवसर पर उनके परिवार के सदस्यों तथा कुछ समर्थकों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। 

इस मौके पर उनके पुत्र एवं लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद चिराग पासवान भावुक भी हो गये।

चिराग पासवान आज से बिहार में आशीर्वाद या शुरू करने जा रहे हैं। इस अवसर पर चिराग पासवान ने संवाददाताओं से कहा कि वह अपनी लड़ाई लड़ते रहेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘बिहार के  लोग ही मेरी ताकत हैं। हमारे चाचा साथ  खड़े होते, लेकिन वो नहीं हैं। मैं अपने पिता की प्रेरणा से आगे बढ़ूंगा और संघर्ष के रास्ते पर ही चलूंगा। एक परिवार ने हमें धोखा दे दिया, लेकिन दूसरा  परिवार हमारे साथ है। आज से आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं जो सिर्फ लोगों का आशीर्वाद लेने के लिए है ना कि शक्ति प्रदर्शन के लिए।

 

पासवान पर पुस्तक जारी

लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख चिराग पासवान ने आज यहां अपने पिता और पार्टी के संस्थापक दिवंगत राम विलास पासवान पर प्रकाशित एक पुस्तक को जारी किया।

चिराग पासवान ने दिवंगत पासवान की जयंती समारोह के अवसर पर राम विलास पासवान संकल्प, साहस और संघर्ष शीषर्क से जारी पुस्तक का लोकार्पण किया। इस पुस्तक में उनके राजनीतिक संघर्ष तथा कई अन्य घटनाओं का ब्यौरा दिया गया है।

इस अवसर पर उनके परिवार के सदस्य और कुछ पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

वार्ता
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment