गौतम गंभीर फाउंडेशन को ड्रग कंट्रोलर ने दोषी बताया

Last Updated 04 Jun 2021 09:58:33 AM IST

हाईकोर्ट के कड़े रुख के बाद ड्रग कंट्रोलर ने अपनी जांच रिपोर्ट में स्वीकार किया कि भाजपा सांसद गौतम गंभीर के नाम से चल रहे गौतम गंभीर फाउंडेशन एवं आप विधायक प्रवीण कुमार ने कोरोना महामारी के दौरान दवा एवं ऑक्सीजन सिलेंडर को गैरकानूनी तरीके से खरीदा था।


भाजपा सांसद गौतम गंभीर

ड्रग कंट्रोलर ने यह जानकारी हाईकोर्ट को दी और कहा कि गौतम गंभीर फाउंडेशन को  गैरकानूनी रूप से दवा खरीदने का दोषी पाया गया है। उसने यह भी कहा कि वह उन दवा बेचने वाली फर्मों के खिलाफ भी कार्रवाई करेगा और उन्हें नोटिस जारी किया है जिसने बिना लाइसेंस वाले संस्था को इतनी बड़ी मात्रा में दवा बेची।

न्यायमूर्ति विपिन सांघी एवं न्यायमूर्ति जसमीत सिंह की पीठ ने ड्रग कंट्रोलर से आगे की जांच कर स्थिति रिपोर्ट छह हफ्ते में देने को कहते हुए सुनवाई 29 जुलाई के लिए स्थगित कर दिया। पीठ ने स्पष्ट किया कि भले ही जन सेवकों ने  यह काम आम जनता के भलाई के लिए की, लेकिन यह तरीका नहीं है।

एसएनबी
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment