महज 25 दिन में 20,000 से एक लाख हुए दैनिक मामले
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के दैनिक मामले मात्र 25 दिन में 20,000 से बढ़कर एक लाख की संख्या पार कर चुके हैं।
![]() कोरोना वायरस संक्रमण के दैनिक मामले |
जबकि कोरोना वायरस संक्रमण पिछले साल 17 सितंबर को दैनिक मामलों के उस समय की अपनी चरम संख्या 97,859 पहुंचने में 76 दिन का समय लगा था। यह दर्शाता है कि यह संक्रमण अत्यंत तेजी से फैल रहा है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार के ताजा आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में 57,074 मामले सामने आए, जो सोमवार को देश भर में सामने आए नए मामलों का 55.11 प्रतिशत है।
कोरोना महामारी के दूसरे दौर के शुरू होने के बाद से दिनों दिन स्थिति गंभीर होती जा रही है। सोमवार रात 11.30 बजे तक (वल्डरेमीटर के मुताबिक) नए मामलों की संख्या 95,345 दर्ज की गई। इसी के साथ कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,26,83,265 हो गई। वहीं, पिछले 24 घंटों में 435 और मरीजों की मौत हो गई। इस तरह से अब तक कुल 1,65,567 मरीजों की इस वायरस के चलते मौत हो चुकी है।
| Tweet![]() |