दिल्ली में अब टीका 24X7
दिल्ली सरकार ने सरकारी अस्पतालों को चौबीस घंटे कोरोना वैक्सीन लगाने का निर्देश जारी किया है। जितने सरकारी अस्पताल हैं, उनमेंसे एक तिहाई अस्पतालों में रात नौ बजे से सुबह नौ बजे तक कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी।
![]() दिल्ली में अब टीका 24X7 |
इस आदेश के अनुसार 6 अप्रैल से 24 घंटे वैक्सीन लगाई जाएगी। अब तक सभी अस्पतालों में सुबह नौ बजे से रात नौ बजे तक वैक्सीनलगाए जा रहे हैं।
54 बड़े निजी अस्पतालों के 30 फीसद आईसीयू बेड रिजर्व : सरकार ने अपने आदेश में राजधानी के 54 बड़े निजी अस्पतालो, जहां कुल बेड संख्या 100 से ज्यादा है, में तीस प्रतिशत आईसीयू बेड कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित रखने को कहा है। इन 54 निजी अस्पतालों के वार्डो की कुल क्षमता का तीस प्रतिशत बेड भी कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित रखने को कहा गया है। साथ ही बेड संबंधी डाटा को कोविड 19 डाटा मैनेजमेंट पोर्टल पर दर्शाने को कहा गया है। इन निजी अस्पतालों में अपोलो अस्पताल, गंगा राम अस्पताल, मैक्स साकेत, बत्रा अस्पताल, सेंट स्टीफन अस्पताल, बीएलके अस्पताल, राजीव गांधी कैंसर इंस्टीटय़ूट रोहिणी आदि अस्पताल
11 सरकारी अस्पतालों में अब रिजर्व बेड 2910 होंगे
राजधानी में भारी कोरोना संक्रमण के बीच दिल्ली सरकार के विशेष स्वास्थ्य सचिव एसएम अली ने सोमवार को आदेश जारी कर 11 बड़े अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित बेड की संख्या 1370 से बढ़ाकर 2910 करने को कहा है। साथ ही वेंटिलेटर युक्त 630 बेड तैयार किए गए हैं। राजधानी के कुल 11 अस्पतालों में, जिसमें लोक नायक अस्पताल, राजीव गांधी अस्पताल, बुराड़ी अस्पताल, अंबेडकर अस्पताल, जीटीबी अस्पताल, डीडीयू अस्पताल शामिल हैं, वहां कोरोना मरीजों के बेड तुरंत प्रभाव से बढ़ाए गए हैं।
| Tweet![]() |