दिल्ली: आग ने रानी बाग इलाके में 40 दुकानों को अपनी चपेट में लिया
Last Updated 01 Apr 2021 03:05:37 PM IST
उत्तर पश्चिम दिल्ली के रानी बाग इलाके में सब्जी मंडी में बृहस्पतिवार को एक दुकान में आग लग लगी और देखते ही देखते इसने 39 अन्य दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया।
![]() दिल्ली: आग ने रानी बाग इलाके में 40 दुकानों को अपनी चपेट में लिया |
दिल्ली दमकल सेवा के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने की सूचना पूर्वाह्न करीब 11 बजे मिली, जिसके बाद दमकल के नौ वाहनों को घटनास्थल रवाना किया गया।
उन्होंने बताया कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने का संदेह है, आग पर काबू पा लिया गया है और प्रशीतन की प्रक्रिया चल रही है।
| Tweet![]() |