दिल्ली में एक दिन में नए मामले 1800 के पार
दिल्ली सरकार द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान रविवार को कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 18 सौ के पार रहा।
![]() दिल्ली में एक दिन में नए मामले 1800 के पार |
बुलेटिन के अनुसार दिनभर में कुल कोरोना के 1881 संक्रमित पाए गए। जो बीते साढे तीन महीने में एक दिन में आए सर्वाधिक मामले हैं। इनमें नौ लोगों की मौत हुई, जबकि 952 लोग स्वस्थ भी हुए। इन आंकड़ों के आने के साथ ही दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 2.35 फीसद हो गई है। दिनभर में कोरोना की रिकॉर्ड टेस्टिंग हुई, जो 79936 लोगों की जांच का आंकड़ा दर्ज किया गया।
इन आंकड़ों के आने के साथ ही अब कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान संक्रमितों की संख्या बढ़कर 658715 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना वायरस के मामलों में लगातार 18वें दिन वृद्धि हुई है। देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 62,714 नए मामले सामने आए हैं जो इस साल एक दिन में संक्रमण के सर्वाधिक मामले हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,19,71,624 हो गए हैं जबकि 2021 में पहली बार एक दिन में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 300 के पार चली गई।
महाराष्ट्र सर्वाधिक प्रभावित : आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस संक्रमण की साप्ताहिक संक्रमण दर राष्ट्रीय औसत 5.04 फीसद से अधिक है। महाराष्ट्र में सबसे अधिक संक्रमण दर 22.78 फीसद है।
| Tweet![]() |