दिल्ली में शादी समारोह में अब सिर्फ 100 लोग : डीडीएमए

Last Updated 28 Mar 2021 02:18:13 AM IST

राजधानी में अचानक कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार सख्त हो गई है। कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को दूर रखने के लिए दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथारिटी (डीडीएमए) ने शनिवार को नई गाइड लाइन जारी कर दी।


दिल्ली में शादी समारोह में अब सिर्फ 100 लोग : डीडीएमए

इसके मुताबिक शादी समारोह में 100 लोगों से अधिक लोग शामिल नहीं हो सकते। इसी तरह अंतिम संस्कार समेत अन्य सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल होने वालों की संख्या भी निर्धारित कर दी है।

डीडीएमए के आदेश के मुताबिक बंद शादी-समारोह स्थल पर क्षमता से 50 फीसद  लोग ही एकत्रित हो सकेंगे। ओपन जगह में अधिकतम संख्या 100 से अधिक नहीं होगी। हालांकि खुले बड़ी जगह पर यह संख्या 200 से अधिक नहीं हो सकती।

वहीं सरकार ने अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले लोगों की संख्या पर पाबंदी हटा दी थी। मगर अब शवदाह गृह में 50 से अधिक लोग अंतिम संस्कार में नहीं शामिल होंगे। सभी मामलों में व्यवस्था तत्काल प्रभाव से 30 अप्रैल तक के लिए लागू की गई है।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment