बर्ड फ्लू : पशुपालन विभाग एक्टिव मोड में

Last Updated 11 Jan 2021 05:26:42 AM IST

शुक्र इस बात का है कि अब तक राजधानी में बर्ड फ्लू के एक भी मामले सामने नहीं आए हैं।


बर्ड फ्लू : पशुपालन विभाग एक्टिव मोड में

बीते 5 दिनों के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में कौआ, बतख समेत अन्य पक्षियों की आकस्मिक भारी संख्या में मौत हुई है। जिसके मद्देनजर प्रशासन की बेचैनी बढ़ गई है। किसी भी प्रकार की संभावनाओं को बल न देने के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने रोकथाम, जागरूकता संबंधी फूल प्रूफ तैयारियां की है। बर्ड फ्लू के लिए भी बचाव का वही प्रोटोकॉल लागू किया गया है जो कोविड-19 के लिए बीते 10 महीनों से अधिक समय से लागू किया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने पशुपालन विभाग को एक्टिव मोड में रहने की सख्त हिदायतें देते हुए कहा है कि वह यह सुनिश्चत करें कि उनके क्षेत्र में स्थित चिकन का व्यवसाय करने वालों को सख्ती से नियमों का अनुपालन कराने के लिए बाध्य किया जाए।

स्वास्थ्य सेवाओं की महानिदेशक डा. नूतन मूंडेजा ने कहा कि उन्होंने बर्ड फ्लू के संबंध में मंडी वालों के लिए क्या करें, क्या न करें, की गाइडलाइन तत्काल बनाकर कड़ाई से लागू कराने का निर्देश दिया। बड़े पैमाने पर सैम्पल जुटाकर लगातार रिपोर्टंिग का भी निर्देश दिया।  सरकारी आंकड़ों के अनुसार अब तक दिल्ली में बर्ड फ्लू का एक भी मामला सामने नहीं आया है। दिल्ली सरकार ने 28 अक्टूबर 2020 को ही राज्य के सभी डॉक्टर्स और संबंधित लोगों को अलर्ट जारी करके बर्ड फ्लू की निगरानी का निर्देश जारी कर दिया था।  इसके बाद चार जनवरी 2021 को भी सभी डॉक्टर्स को लगातार सैंपल जुटाने और कड़ी निगरानी का दिशानिर्देश जारी किया गया। अब तक अनुमान है कुल 345 से अधिक नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। अन्य राज्यों से आने वाली पोल्ट्री बर्ड पर भी कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया। प्रमुख बर्ड साइट्स खासकर पोल्ट्री मार्किट, जलाशय, जू इत्यादि में बर्डस पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इनमें गाजीपुर फिश एंड पॉल्ट्री मार्किट, शक्तिस्थल लेक, संजय लेक, भलस्वां लेक, दिल्ली जू, डीडीए पार्कों में बने जलाशय शामिल हैं।

सहारा न्यूज ब्यूरो/ज्ञानप्रकाश
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment