अब तक 97 कौवे व 27 बत्तखें मृत पाई गईं, नमूने जांच को भेजे
राजधानी में पक्षियों की मौत का मामला थम नहीं रहा है। रविवार को अलग-अलग स्थानों को मिलाकर अब तक 97 कौवे और 27 बत्तखें मृत पाई गई हैं।
![]() अब तक 97 कौवे व 27 बत्तखें मृत पाई गईं, नमूने जांच को भेजे |
दूसरे दिन भी डीडीए के संजय झील पार्क में करीब 27 बत्तखें मृत मिली। र्बड फ्लू के मद्देनजर पशुपालन विभाग ने जांच के लिए नमूनों को जालंधर भेज दिया है। त्रिलोकपुरी के संजय लेक को एलर्ट जोन घोषित किया गया है।
दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, बेगमपुर में दो कौवे, संजय झील में 27 बत्तख, सरिता विहार में 24 कौवे, पटपड़गंज में चार कौवे, कुंडली स्थित स्मृति वन में दो कौवे, योजना विहार में दो कौवे, प्रीत विहार के जी ब्लॉक में 10 कौवे, मधुबन में दो कौवे, अशोका निकेतन में एक कौवा, दिलशाद गार्डन के डियर पार्क में पांच कौवे, गोल्डन जुबली पार्क में तीन कौवे, रिंग रोड के हरित क्षेत्र में चार कौवे, द्वारका सेक्टर पांच में 14 कौवे, द्वारका सेक्टर नौ में दो कौवे, और हस्तसाल पार्क में 16 कौवे मृत पाए गए हैं। पशुपालन विभाग ने तय मानकों के अनुसार मृत कौवों को जमीन में दफनाया दिया है।
| Tweet![]() |