दिल्ली में पारा लुढ़क कर 9.6 डिग्री पर पहुंचा

Last Updated 08 Jan 2021 03:27:09 PM IST

राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो एक दिन पहले के तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस के मुकाबले पांच डिग्री कम रहा।


मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी। सफदरजंग ऑब्जर्वेटरी जो दिल्ली के लिए रिप्रेजेंटेटिव डेटा प्रदान करती है, ने न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। लोधी रोड पर भी यही तापमान दर्ज किया गया, इसके बाद रिज में 10.3 डिग्री सेल्सियस, आयानगर में 10.5 और पालम में 11.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

आईएमडी के क्षेत्रीय फोरकास्टिंग सेंटर के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने आईएएनएस को बताया, "बादलों की परत द्वारा अपने सतह के आरपार सूर्य की किरणों को नहीं गुजरने देने के कारण तापमान में गिरावट आ रही है। उत्तर-पश्चिमी हवाएं शुरू हो गई है।"

मौसम विज्ञान ने आगे कहा कि कुछ दिनों तक न्यूनतम तापमान में ज्यादा कोई बदलाव नहीं होगा और 11 जनवरी से पारा गिरना शुरू हो जाएगा। श्रीवास्तव ने कहा, "11-12 जनवरी को यह गिरकर 6-7 डिग्री सेल्सियस तक हो जाएगा।"

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के क्षेत्रों में शुक्रवार रात को हल्की बारिश होगी। दिल्ली में लगातार चार दिनों तक बुधवार तक बारिश हुई थी।

इस बीच, दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी में बनी रही। शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई ) दोपहर में 218 था।

'सिस्टम ऑफ एयर क्वॉलिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च' ने एक बयान में कहा, "मौसम के अगले कुछ दिनों तक धीरे-धीरे सुधरने का अनुमान है। बेहतर वेंटिलेशन की स्थिति द्वारा एक्यूआई को अगले कुछ दिनों तक सकारात्मक रूप से प्रभावित करने की संभावना है।"

आईएएनएस
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment