दिल्ली में दूसरे चरण का ड्राई रन आज
टीकाकरण के महाअभियान की तिथि नजदीक आ रही है। इसके मद्देनजर शुक्रवार को दिल्ली सरकार ने विभिन्न टीका केंद्रों पर मॉकड्रिल की रणनीति तैयार कर ली है।
![]() दिल्ली में दूसरे चरण का ड्राई रन आज |
दूसरे चरण में की जा रही ड्राई मॉकड्रिल के तहत हर स्तर पर र्थड आई स्कैनिंग के तहत टीकाकरण में शामिल वॉरियर्स पर निगरानी रखी जाएगी। स्वास्थ्य सेवाओं की महानिदेशक डा. नूतन मूंडेजा ने कहा कि हमने हर स्तर पर सघन निगरानी के लिए केंद्रीयकृत नीति तैयार की है। इसके तहत दिल्ली सरकार के अस्पतालों के साथ ही पॉलीक्लीनिक केंद्रों को स्ट्रेलाइज्ड किया गया है। दूसरे चरण में एम्स, सफदरजंग अस्पताल, नेशनल हार्ट इंस्टीट्य़ूट, बत्रा हॉस्पिटल, अपोलो हॉस्पिटल, फोर्टिस अस्पताल सहित विभिन्न स्थलों पर ड्राई-रन का आयोजन किया जाएगा।
इस बीच एक अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 वैक्सीन की सुरक्षा और प्रभावशीलता के बारे में अफवाहों तथा दुष्प्रचार अभियान के प्रति सतर्क रहने की अपील की जाएगी। सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाहों को निराधार है। उन्होंने कहा कि इनसे वैक्सीन के कथित दुष्प्रभाव को लेकर जनता के दिमाग में संदेह पैदा किए जा रहे हैं। ये शरारती तत्व समूची प्रक्रिया को नाकाम करना चाहते हैं और समय को पीछे ले जाना चाहते हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों से सही सूचना फैलाने और कोविड-19 के बारे में अफवाहों और असत्य को निराधार बताने के लिए विभिन्न पक्षों और युवकों के साथ मिलकर काम करने की अपील करना भी इस अभियान में शामिल होगा।
पिछले ड्राइ रन से संबंधित अपने अनुभव और फीडबैक साझा किए, अभियान से संबंधित तैयारियों का उल्लेख किया जाएगा। वैक्सीन लगाने वालों, लाभार्थियों के डेटा बेस को अद्यतन करने वालों, कोल्ड चेन प्रबंधकों, सेशन आवंटकों, टीकाकरण के बाद होने वाले दुष्प्रभाव की रिपोर्ट करने वालों आदि के लिए आयोजित किए गए प्रशिक्षण सत्र की सूचना दी जाएगी। वैक्सीन के बारे में सही सूचना के प्रसार के लिए डाक्टरों, स्टाफ को प्रभावी जानकारी दी जा रही है।
| Tweet![]() |