तिहाड़ में कैदी को उतारा मौत के घाट
Last Updated 01 Dec 2020 01:01:37 AM IST
तिहाड़ जेल में एक बार फिर एक कैदी की हत्या कर दी गई। मृतक की शिनाख्त शेर सिंह (23) के रूप में हुई। वह सीडी पार्क जहांगीरपुरी का रहने वाला था।
![]() तिहाड़ जेल |
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल भेज दिया।
वारदात को जेल में ही बंद तीन अन्य कैदियों ने अंजाम दिया। डीसीपी वेस्ट के मुताबिक सोमवार सुबह साढ़े नौ बजे जेल नंबर तीन के डिप्टी सुपरिंटेंडेंट से इस घटना की सूचना मिली। शेर सिंह जहांगीरपुरी थाने में दर्ज हत्या के एक केस में पिछले साल 11 जून से बंद था।
तीन कैदियों ने तिहाड़ के तीन नंबर बैरक में धारदार हथियार से हमला किया। पुलिस मामले की जांच कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि किस वजह से यह वारदात हुई।
| Tweet![]() |