सबसे खराब स्थिति में पहुंची दिल्ली-NCR की हवा, AQI 400 पार

Last Updated 06 Nov 2020 10:25:31 AM IST

राजधानी के लोगों को शुक्रवार भी प्रदूषण से कोई राहत नहीं मिली। दिल्ली में आज सुबह हवा गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) लगभग सभी क्षेत्रों में 400 को पार कर गया जो ‘गंभीर’ श्रेणी का माना जाता है।


दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) के अनुसार आनंद विहार में एक्यूआई का स्तर 442, आरके पुरम में 407, द्वारका में 421 और बवाना में 430 रहा।

दिल्ली सरकार ने बढ़ते प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए राजधानी में 7 से 30 नवंबर तककिसी भी तरह के पटाखे जलाने पर पाबंदी लगा दी है। इस अवधि में दिल्लीवासी ग्रीन पटाखे भी नहीं जला सकते हैं। 30 नवंबर के बाद भी सिर्फ  ग्रीन पटाखे जलाने की अनुमति होगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सरकार के आदेश का पालन कराने की जिम्मेदारी जिलाधिकारियों को दी है।

दिल्ली सरकार ने दीपावली पर जलाए जाने वाले पटाखों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है, यह प्रतिबंध 7 नवम्बर से 30 नवम्बर तक जारी रहेगा। किसी भी तरह के पटाखे जलाने पर कार्रवाई की जाएगी। सीएम अरविंद केजरीवाल ने पटाखे जलाने पर प्रतिबंध को सुनिश्चित करने के लिए सभी जिलाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। प्रदूषण फैलाने वाले पटाखे जलाने की शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, दिल्ली के अलावा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव और फरीदाबाद का भी बुरा हाल है और एक्यूआई 400 से अधिक है।

 

उल्लेखनीय है कि पराली जलाने के मामलों में वृद्धि और हवा की गति कम होने के कारण राष्ट्रीय राजधानी में गुरूवार सुबह प्रदूषण पिछले एक साल में सबसे खराब स्तर पर पहुंच गया था। इसमें पराली जलाने की हिस्सेदारी 42 फीसदी थी।      

विशेषज्ञों ने बताया कि हवा की कम गति, तापमान में गिरावट जैसी मौसम की प्रतिकूल स्थितियों और पड़ोसी राज्यों से पराली जलने का धुआं आने से बृहस्पतिवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘गंभीर’ श्रेणी में रहा, लेकिन बाद में हवा की तेज गति की वजह से प्रदूषक तत्वों का बिखराव हुआ और धुंध में कमी आई। जनवरी के बाद पहली बार बृहस्पतिवार को एक्यूआई ‘गंभीर’ स्थिति में पहुंचा था।

एक्यूआई को शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 के 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर‘’ माना जाता है।

वार्ता/भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment