दिल्ली में धुंध ने बढ़ाई मुसीबत
राजधानी का एयर इंडेक्स वृहस्पतिवार को 450 पहुंच गया। मौसमी उतार-चढ़ाव के बीच वायु प्रदूषण गंभीर स्तर पर पहुंच गया।
![]() राजधानी में छाई धुंध के बीच चलते वाहन। फोटो : प्रेट्र |
दिल्ली सहित व एनसीआर के सभी शहरों का एयर इंडेक्स 400 के ऊपर पहुंच गया। पीएम 2.5 और पीएम 10 की मात्रा में भी इजाफा देखने को मिला। बुधवार को दिल्ली का एयर इंडेक्स 343 के अंक पर था, बृहस्पतिवार को यह 450 हो गया। यह वायु प्रदूषण का गंभीर स्तर है। शाम चार बजे हवा में पीएम 10 की मात्रा 498 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर और पीएम 2.5 की मात्रा 336 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रही। हालांकि सुबह 10 बजे पीएम 10 की मात्रा 563 और दोपहर 12 बजे पीएम 2.5 की मात्रा 360 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर पहुंच गई थी। मानकों के अनुसार हवा में पीएम 10 की मात्रा 100 और पीएम 2.5 की मात्रा 60 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की संस्था सफर के अनुसार पराली के धुएं ने दिल्ली-एनसीआर के लोगों का दम घोंटना शुरू कर दिया है। वातावरण में दिल्ली का अपना प्रदूषण तो पहले से ही मौजूद था, पराली के धुएं ने स्थिति को और ज्याद खराब कर दिया है। सफर के मुताबिक बृहस्पतिवार को दिल्ली के प्रदूषण में पराली के धुएं की हिस्सेदारी 42 फीसद तक हो गई, जो इस सीजन में सबसे ज्यादा है।
सफर के अनुसार वायु प्रदूषण बढ़ने की प्रमुख वजह उत्तर पश्चिम की तरफ से आ रही हवा है। इसके साथ ही पंजाब और हरियाणा में जल रही पराली का धुआं दिल्ली की ओर से आ रहा है। एक अन्य वजह बुधवार को करवा चौथ पर लोगों का पटाखे छोड़ना भी रहा। हालांकि बुधवार को तो कम तापमान, शांत हवा और पराली के धुएं से स्मॉग भी छाया हुआ था और इसी वजह से देर रात ही एयर इंडेक्स गंभीर श्रेणी में पहुंच गया था। लेकिन बृहस्पतिवार सुबह हवा की तेज रफ्तार से स्मॉग तो छंट गया जबकि 25 घंटे का औसत एयर इंडेक्स गंभीर श्रेणी में ही बना रहा। दृश्यता का स्तर बृहस्पतिवार सुबह 1200 मीटर पर आ गया। मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को भी वायु प्रदूषण की स्थिति बेहद खराब बनी रहेगी। दो दिन के बाद ही इसमें सुधार के आसार हैं।
| Tweet![]() |