दिल्ली-NCR में शुक्रवार को भी वायु प्रदूषण की स्थिति गंभीर, बवाना में 447 तक पहुंचा AQI

Last Updated 30 Oct 2020 09:44:00 AM IST

राजधानी दिल्ली के लोगों को शुक्रवार लगातार दूसरे दिन प्रदूषण का 'गंभीर' दंश झेलना पड़ा। दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण कमेटी (डीपीसीसी) के आंकड़ों के अनुसार आज भी दिल्ली में हवा की गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में दर्ज की गई।


दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने के बाद अक्षरधाम के पास का नजारा

कमेटी के अनुसार आनंद विहार में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 408, द्वारका सेक्टर-8 में 405 ,अलीपुर में 403 जहांगीरपुरी में 423 पर दर्ज किया गया जो 'गंभीर' श्रेणी में आता है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, सुबह बवाना में एक्यूआई 447 रहा। आनंद विहार में 408, पटपड़गंज में  404 और वजीरपुर में 411 रहा। चारों ही स्थानों पर यह 'गंभीर' श्रेणी में है।



पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की वायु गुणवत्ता निगरानी प्रणाली ‘सफर’ के अनुसार, दिल्ली की हवा में पीएम 2.5 के संकेंद्रण में पराली जलाने का योगदान बृहस्पतिवार को इस मौसम में सर्वाधिक 36 प्रतिशत था।

उल्लेखनीय है कि वायु गुणवत्ता को शून्य से 50 के बीच के एक्यूआई को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच को 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच को 'मध्यम', 201 से 300 तक को 'खराब' और 301 से 400 के बीच को 'बहुत खराब' तथा 401 से 500 तक को 'गंभीर' श्रेणी में आता है।

सीपीसीबी के डेटा के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में बृहस्पतिवार सुबह 10 बजे पीएम10 का स्तर 424 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज किया गया जो इस मौसम में सर्वाधिक है। भारत में 100 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर से नीचे के पीएम 10 का स्तर सुरक्षित माना जाता है।

पीएम 2.5 का स्तर 231 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर मापा गया। भारत में 60 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर तक पीएम 2.5 के स्तर को सुरक्षित माना जाता है।

नासा से प्राप्त उपग्रह चित्रों में पंजाब के अधिकांश और हरियाणा के कुछ हिस्सों में पराली इत्यादि जलाने की घटनाओं की पुष्टि हुई।

सफर के अनुसार, पीएम2.5 संक्रेंद्रण में पराली जलाने का योगदान दिल्ली में 36 प्रतशित रहा। यह बुधवार को 18 प्रतिशत, मंगलवार को 23 प्रतिशत, सोमवार को 16 प्रतिशत, रविवार को 19 प्रतिशत और शनिवार को नौ प्रतिशत रहा।

सफर ने कहा कि सतह पर हवा की गति बढ़ने और वातायन की बेहतर परिस्थितियों से शनिवार तक हालात में ‘‘काफी’’ सुधार की उम्मीद है।

 

वार्ता/भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment