सेफ्टी टैंक में दम घुटने से दो युवकों की मौत
नार्थ वेस्ट जिले के आदर्श नगर इलाके में रविवार शाम एक फैक्ट्री के सेफ्टी टैंक को साफ करने उतरे आधा दर्जन कर्मचारियों में से दो की दम घुटने से मौत हो गई और 3 गम्भीर रूप से घायल हो गए।
![]() सेफ्टी टैंक में दम घुटने से दो युवकों की मौत |
पुलिस लापरवाही का मामला दर्ज कर फैक्टरी मालिक से पूछताछ कर रही है। मृतकों की शिनाख्त इजरिश और सलीम के रूप में हुई है। दोनों खुर्जा, यूपी के रहने वाले हैं। घायलों में से इस्लाम की हालत गंभीर है।
पुलिस को रात साढ़े आठ बजे जीटी करनाल रोड, लाल बाग स्थित फन सिनेमा के पास एक फैक्टरी के सेफ्टी टैंक में दम घुटने से कुछ युवकों के बेहोश होने की जानकारी मिली।
पुलिस और दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और तीन युवकों को टैंक से बाहर निकाला गया। तीनों को नजदीक के बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया।
तीसरे की हालात चिंताजनक बताई गई है। बताया जाता है कि छह युवक टैंक को साफ करने के लिए आए थे।
| Tweet![]() |