नहीं मिला वेतन, डॉक्टर हड़ताल पर, हिंदूराव की स्वास्थ्य सेवाएं रही ठप

Last Updated 13 Oct 2020 01:04:18 AM IST

कर्मचारी लगभग पिछले चार महीनों से वेतन न मिलने की वजह से हड़ताल कर रहे हैं। पिछले सप्ताह ही इन्होंने प्रशासन को शनिवार तक वेतन दिलाने का अल्टीमेटम दिया था और कहा था कि बकाया न मिलने पर ये कोरोना वार्ड की सेवाएं भी बंद कर देंगे। उनकी चेतावनियों के बाद भी प्रशासन ने लंबित वेतन जारी नहीं किया।


नहीं मिला वेतन, डॉक्टर हड़ताल पर, हिंदूराव की स्वास्थ्य सेवाएं रही ठप

अस्पताल के चिकित्सकों ने वेतन न मिलने के खिलाफ मुख्य द्वार पर बैनर लगाकर काफी देर तक उत्तरी दिल्ली नगर निगम और अस्पताल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। इन सभी डॉक्टरों में वेतन न मिलने की वजह से काफी गुस्सा नजर आ रहा था। अस्पताल की रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. अभिमन्यु सरदाना ने कहा कि वेतन न मिलने की वजह से डॉक्टरों को काफी परेशानियां आ रही हैं। बच्चों की फीस, मकान का किराया, घर खर्च चलाना अब मुश्किल होता जा रहा है। हम मरीजों को बेवजह हड़ताल कर परेशान नहीं करना चाहते हैं, लेकिन हम करें तो क्या करें, भूखे पेट तो काम नहीं किया जा सकता है। सोमवार को प्रदशर्न में महिला डॉक्टर भी बड़ी संख्या में शामिल हुई।

गंभीर मरीज, दूसरे अस्पतालों में पलायन : हिंदूराव अस्पताल कोरोना अस्पताल है। इस वजह से यहां कोरोना वार्ड कर अलावा सिर्फ  इमरजेंसी की सेवाएं ही चल रही थीं। मरीज यहां इमरजेंसी में आये। इन सभी को दूसरे बड़े अस्पतालों जैसे राम मनोहर लोहिया और सफदरजंग रेफर कर दिया गया। अस्पताल के कोरोना वार्ड में सोमवार अपराह्न तक एक भी नए मरीज को भर्ती नहीं किया गया था। इस वजह से यह पूरी तरह सुनसान था। इस वार्ड को प्रशासन ने सुबह ही सेनेटाइज कर दिया था। बता दें कि हड़ताल को देखते हुए यहां भर्ती 20 कोरोना मरीजों को शनिवार को ही लोकनायक और दिल्ली सरकार के अन्य अस्पतालों में भेज दिया गया था।

अब कोरोना अस्पताल नहीं हिंदूराव : सोमवार को पूरी तरह सेनेटाइज किया गया है। अस्पताल प्रशासन का दावा है कि अब अस्पताल कोरोना मरीजों की बजाय अन्य बीमारियों से पीड़ित मरीजों का इलाज करेगा। अस्पताल का दावा है कि सोमवार से वरिष्ठ डॉक्टरों की मौजूदगी में ओपीडी शुरू हो जाएगी हालांकि रेजिडेंट डॉक्टरों ने कार्य बहिष्कार जारी रखने का फैसला किया है। लेकिन वह दावा बेदम साबित रहा।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment