दिल्ली: कार पर पलटा ट्रक, 2 लोगों की मौत
दिल्ली में बुधवार को एक कार के ऊपर ट्रक के गिरने से दो लोगों की कुचलकर मौत हो गई। पुलिस ने इस हादसे की जानकारी दी है।
![]() |
लाजपत नगर इलाके में एक बड़े ट्रक के पलटने से दोनों की मौत हो गई है।
मृतकों की पहचान कड़कड़डूमा निवासी 35 वर्षीय अंकित मल्होत्रा और लाजपत नगर निवासी 35 वर्षीय रंजन कालरा के रूप में की गई है। दोनों एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में काम करते थे और इस दिन दोनों कोलकाता के लिए उड़ान भरने के लिए एयरपोर्ट जाने के अपने रास्ते पर थे।
दक्षिणपूर्व दिल्ली की पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) आर.पी. मीणा, "हमें तड़के लगभग 3.50 बजे फोन पर हादसे की सूचना दी गई। इसके बाद तुरंत लाजपत नगर पुलिस स्टेशन से पुलिस कर्मी मौके पर भेजे गए। वहां जाकर उन्होंने पाया कि लाल साईं मार्केट रिंग रोड के सामने फ्लाईओवर के नीचे एक कंटेनर के होंडा सिटी के ऊपर पलटने के चलते वह कुचल गई है।"
उन्होंने आगे कहा, "चावल के बैग से भरे कंटेनर को क्रेन और जेसीबी की मदद से कार पर से हटाया गया। एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड और क्राइम टीम को भी मौके पर बुलाया गया।"
दुर्घटनाग्रस्त कार से दोनों घायलों को बाहर निकाला गया अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
लाजपत नगर पुलिस स्टेशन में संबंधित धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और ट्रक के चालक की तलाश की जा रही है, जो मौके से फरार है।
| Tweet![]() |