राजधानी में कोरोना से दम तोड़ने वालों की संख्या हुई 5 हजार से ज्यादा

Last Updated 22 Sep 2020 04:55:20 AM IST

राजधानी दिल्ली में सोमवार को कोरोना के 2,548 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं और 32 लोगों की मौत हुई है। राजधानी में संक्रमण के कुल केस 2,49,259 हो गए हैं।


सोमवार को सरदार पटेल कोविड-19 केयर सेंटर में योग करते मरीज। फोटो : प्रेट्र

दिल्ली सरकार के सोमवार शाम के बुलेटिन के अनुसार इन आंकड़ों के आने के बाद अब दिल्ली शहर में कोरोना संक्रमण से कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 5,014 हो चुकी है। अब तक स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 2,13,304 हो चुकी है। कोविड-19 संक्रमण की संचयी सकारात्मकता दर (कम्यूलेटिव पॉजिटिव रेट) 9.67 फीसद है जबकि मृत्युदर अब बढ़कर 2.01 फीसद तक दर्ज की जा चुकी है। वहीं पॉजिविटी रेट 7.55 फीसद दर्ज की गई है। बीते 10 दिनों के दौरान कोरोना से हुई कुल मौत के आंकड़ों पर यदि नजर डाली जाए तो यह 0.83 फीसद दर्ज की गई है। होम आइसोलेशन में 19, 213 व उपचाराधीन कुल एक्टिव केस 32,941 हैं।

टेस्टिंग की चाल दूसरे दिन भी घटी :  दिन भर टेस्टिंग की रफ्तार रविवार की अपेक्षा सोमवार को भी कम दर्ज की गई है। कुल हुई 33, 733 जांचों में से 8,828 आरटी पीसीआर जबकि 24,905 रेपिड एंटीजेन टेस्ट हुए। अब इन आंकड़ों केआने के साथ दिल्ली शहर में कुल टेस्टिंग का आंकड़ा बढ़कर 25,78,740 हो चुका है। जो प्रति 10 लाख की आबादी के हिसाब से 1,35,723 दर्ज किया गया है। कोविड अस्पतालों में कुल 6, 990 लोगों को भर्ती किया गया है। इनमें 2.4 फीसद मरीजों की फीसद गंभीर लेकिन स्थिर बताई गई। कोविड केयर सेंटर में 1, 805 कोविड हेल्थ सेंटर 385 संक्रमितों को रखा गया है।

अस्पतालों में सरकार ने दावा किया है कि कोविड सेंटर में कुल 8, 691 बिस्तर खाली है, हेल्थ सेंटर में 4, 468, कोविड केयर सेंटर में 216 बिस्तर खाली हैं। इस बीच इंडियन आप्थलमालोजी सोसायटी दिल्ली चैप्टर के अध्यक्ष व आई 7 के निदेशक डा. संजय चौधरी ने कहा कि ओपीडी में कोरोना संक्रमण से नेत्र विकृतियों के मामलों में दो फीसद तक वृद्धि दर्ज की गई है। इनमें ऐसे मामले ज्यादा पाए गए जो कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब निगेटिव आ चुके हैं।

कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़ी : कंटेनमेंट (निषिद्ध क्षेत्रों) की संख्या सोमवार को बढ़कर 1, 889 हो गई।

 

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment