अमित शाह को एम्स से मिली छुट्टी

Last Updated 17 Sep 2020 07:28:07 PM IST

मेडिकल जांच के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को गुरुवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गयी।


केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह  को चार दिन के बाद आज एम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

एम्स ने 13 सितंबर को बताया था कि श्री शाह को संसद सत्र शुरु होने से पहले 14 सितंबर मेडिकल चेकअप के लिए एम्स में भर्ती कराया गया था। एम्स का कहना था कि उन्हें एक या दो दिन में छुट्टी दे दी जायेगी लेकिन श्री शाह को चार दिन बाद छुट्टी मिली।
 
श्री शाह को गत दो अगस्त को कोरोना संक्रमित होने पर गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कोरोना को मात देकर वह 14 अगस्त को घर वापस आ गए  थे ।
वायरस संक्रमण मुक्त होने के बाद हुई स्वास्थ्य समस्याओं के कारण श्री शाह 18 अगस्त को एम्स में भर्ती हुए थे और उन्हें 30 अगस्त को छुट्टी मिली थी। एम्स का कहना था कि अस्पताल से छुट्टी दिये जाने के समय ही उन्हें मेडिकल जांच कराने की सलाह दी गयी थी, जिसे मानते हुए वह दोबारा 13 सितंबर को एम्स में भर्ती हुए थे।

वार्ता
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment