चार माह से वेतन नहीं मिला,12 कॉलेजों के शिक्षक पहुंचे कोर्ट

Last Updated 16 Sep 2020 06:10:52 AM IST

चार महीने से वेतन नहीं देने को लेकर दिल्ली सरकार द्वारा संचालित 12 कॉलेजों ने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर वेतन देने की मांग की है।


दिल्ली हाई कोर्ट

यह याचिका शिक्षकों ने दाखिल की है और कहा है कि मई महीने से ही उन लोगों को वेतन नहीं दिया गया है जिससे उनके पास खाने तक की दिक्कत आ गई है। सरकार से उन लोगों का वेतन तुरंत जारी करने को कहा जाए। याचिका पर 17 सितम्बर को सुनवाई होने की संभावना है।

याचिकाकर्ता ने कहा है कि इन 12 कॉलेजों में लगभग 1500 शिक्षक, कर्मचारी एवं अन्य स्टाफ कार्यरत हैं जिनके सामने वेतन के अभाव में भुखमरी की स्थिति पैदा हो गई है।  याचिकाकर्ता आचार्य नरेंद्र देव कॉलेज, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर कॉलेज, भास्कराचार्य कॉलेज आफ अप्लाइड साइंस, भगिनी निवेदिता कॉलेज, दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज, अदिति महाविद्यालय वीमेंस कॉलेज, इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स साइंस, केशव महाविद्यालय,  महाराजा अग्रसेन कॉलेज, महर्षि वाल्मीकि कॉलेज ऑफ एजुकेशन, शहीद राजगुरु कॉलेज आफ अप्लाइड साइंसेज फॉर वीमेन एवं शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ बिजनेस स्टडीज के हैं।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment