होटल, रेस्टोरेंट खोलने से आम लोगों में उत्साह लौटेगा: दिल्ली सरकार

Last Updated 10 Sep 2020 09:00:25 PM IST

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से शुक्रवार को होटल व्यवसायियों के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस दौरान सिसोदिया ने होटल व्यवसायियों की मांगों पर गंभीरता से विचार का भरोसा दिया।


उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, "दिल्ली सरकार का मानना है कि हमें कोरोना से लड़ते हुए कोरोना के साथ जीने की कला सीखनी होगी। हमें अनलॉक की प्रक्रिया में बेहद सावधानी बरतते हुए अपनी गतिविधियों को प्रारंभ करना है।"

होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ नार्दर्न इंडिया के प्रतिनिधियों ने दिल्ली सचिवालय में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से मुलाकात करके विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड के होटल व्यवसाय से जुड़े मामलों की जानकारी दी।

सिसोदिया ने कहा, "कोरोना से सावधानी बरतते हुए होटल और रेस्टोरेंट खोलने से आम नागरिकों और उनके परिजनों में भी उत्साह लौटेगा। इसके साथ ही अर्थव्यवस्था को भी पटरी पर लौटने का अवसर मिलेगा। इससे परिवारों के साथ ही इकोनॉमी में वापस इनर्जी आएगी। अभी लोगों के भीतर डर बैठा हुआ है, जिसे बेहद ही सावधानी के साथ दूर करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि घरों के भीतर लगातार कैद रहना कोई उपाय नहीं है। हमें एहतियात बरतते हुए जिंदगी को वापस शुरू करना होगा।"

सिसोदिया ने ऐसे उपायों की तलाश का सुझाव दिया, जिनसे सुरक्षा भी सुनिश्चित हो और राजस्व भी बढ़ाया जा सके। उन्होंने कहा, "हमें होटल और रेस्टोरेंट उद्योग से जुड़े दुनियाभर के नए प्रयोगों से भी सीखना होगा। होटल और रेस्टोरेंट व्यवसाय के जुड़े जिन मामलों पर निर्णय लेने में दिल्ली सरकार सक्षम है, उन पर शीघ्र ही समुचित निर्णय लिया जाएगा।"

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment