दिल्ली में बढ़े कोरोना के केस, CM केजरीवाल बोले - घबराने की जरुरत नहीं, हालात काबू में

Last Updated 05 Sep 2020 01:27:34 PM IST

दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में वृद्धि की पृष्ठभूमि में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को लोगों को आश्वासन देने का प्रयास किया कि घबराने की जरुरत नहीं है और हालात काबू में हैं।


दिल्ली में बढ़े कोरोना के केस, केजरीवाल बोले- हालात काबू में

ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने दोहराया कि मामले इसलिए बढ रहे हैं क्योंकि शहर की आप सरकार ने जांच दोगुनी कर दी है।      

दिल्लीवासियों से कोविड-19 से जुड़े एहतियाती कदमों का पालन करने की अपील करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि लापरवाही भरे बर्ताव के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्या में कमी लाने के लिए विभिन्न कदम उठाए हैं।      

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोविड-19 मरीजों के लिए बिस्तरों की कमी नहीं है और शहर में उपलब्ध 14,000 बिस्तरों में से महज 5,000 बिस्तर भरे हुए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘इन 5,000 बिस्तरों में से भी 1,600-1,700 बिस्तरों पर अन्य राज्यों से आए मरीज भर्ती हैं।’’      

शुक्रवार को दिल्ली में कोविड-19 के 2,914 नए मामले सामने आए हैं।
 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment