दिल्ली के नर्सिंग होम्स के लाइसेंस को एक साल का एक्सटेंशन
दिल्ली सरकार ने नर्सिग होम संचालकों को बड़ी राहत देते हुए उनके लाइसेंस नवीनीकरण को एक साल के लिए एक्सटेंशन देने का फैसला किया है।
![]() दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो) |
बुधवार शाम नर्सिग होम एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्वास्थ्य विभाग को यह आदेश पारित करने के निर्देश दिए। इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी मौजूद रहे। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, "स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया है कि ऐसा सिस्टम तैयार करें, जिससे नर्सिग होम संचालकों को लाइसेंस का ऑटो एक्सटेंशन मिल जाए और उनको परेशान न होना पड़े।"
उल्लेखनीय है कि नर्सिग होम संचालक लॉकडाउन की वजह से लाइसेंस का नवीनीकरण नहीं करा पाए हैं और उनके लाइसेंस की वैधता 31 मार्च 2020 को खत्म हो गई है। अब नए आदेश जारी होने के बाद उन्हें 31 मार्च 2021 तक एक्सटेंशन मिल जाएगा।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने बुधवार शाम दिल्ली के नर्सिग होम मालिकों और दिल्ली मेडिकल काउंसिल के सदस्यों के साथ नर्सिग होम के रिन्युअल संबंधित एक महत्वपूर्ण मुद्दे पर बैठक की। इस बैठक में नसिर्ंग होम संचालकों ने कहा, "उन्हें हर साल नर्सिग होम का रिन्युअल कराना पड़ता है।"
इस दौरान दिल्ली मेडिकल काउंसिल (डीएमसी) के प्रेसिडेंट डॉक्टर अरुण गुप्ता ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने के बाद उनका आभार जताया और कहा, "मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उनकी समस्या समझी और इस पर तुरंत आदेश दिए। इससे लोगों को बहुत राहत मिलेगी।"
दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व प्रेसिडेंट डॉ. आर के गुप्ता ने कहा, "दिल्ली सरकार ने सभी प्राइवेट और सरकारी स्वास्थ्य कर्मियों का काफी सम्मान किया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ नर्सिग होम संचालकों की हुई बैठक सफल रही और मुख्यमंत्री ने संचालकों को इस कोरोना महामारी में बड़ी राहत प्रदान की है।"
| Tweet![]() |