दिल्ली में होटलों व साप्ताहिक बाजारों को खोलने की अनुमति
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने बृहस्पतिवार से राजधानी में होटलों व साप्ताहिक बाजारों को खोलने की अनुमति दे दी है।
![]() दिल्ली में आज से खुलेंगे सभी होटल |
बैंक्वेट हॉल को कोविड अस्पतालों से अलग करने का आदेश दिया गया। लेकिन डीटीसी बसों में बीस से ज्यादा यात्री बिठाने के प्रस्ताव को अनुमति नहीं मिली। जिम फिलहाल बंद रहेंगे।
उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में हुई दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण बैठक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन, राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत, मुख्य सचिव, एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया, डीजी (आईसीएमआर) प्रो. बलराम भार्गव, प्रधान सचिव (राजस्व), प्रधान गृह सचिव व अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। साप्ताहिक बाजारों को ट्रायल के आधार पर खोलने की अनुमति दी गई है।
इनमें सोशल डिस्टेसिंग का पालन हो पाएगा या नहीं, इस पर जिला प्रशासन नजर रखेगा। डीडीएमए ने दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव को साप्तहिक बाजार खोलने के लिए मापदंड तय करने को कहा है।
| Tweet![]() |