दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश से जलभराव, लगा ट्रैफिक जाम

Last Updated 13 Aug 2020 03:40:14 PM IST

राष्ट्रीय राजधानी में रातभर बारिश के बाद बृहस्पतिवार सुबह भी बारिश जारी रही, जिससे शहर के कई हिस्सों में पानी भर गया। मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने आज भी बारिश जारी रहने का पूर्वानुमान जताया है।


कई जगहों पर बारिश के बाद जलजमाव हुआ है।  जलजमाव के बाद कई जगहों पर ट्रैफिक की रफ्तार थम गई है।

वहीं दिल्ली से सटे गाजियाबाद, नोएडा जैसे शहरों में तेज बारिश हुई है। दिल्ली में बारिश के कारण कई इलाकों में पानी भर गया है सड़कों पर लंबा जाम लग गया है।

दिल्ली यातायात पुलिस ने ट्विटर पर यातायात स्थिति की जानकारी दी। उसने कहा, ‘‘दिल्ली उच्च न्यायालय के गेट नंबर दो के पास एक पेड़ के गिरने से यातायात प्रभावित हुआ।’’

राष्ट्रीय राजधानी में मानसून आने के बाद से पहली बार बृहस्पतिवार को सबसे अधिक बारिश हुई।



यातयात पुलिस ने ट्वीट किया, ‘‘भारी बारिश के कारण धनसा रोड पर खैरा गांव टी पॉइंट के पास एक नाला क्षतिग्रस्त हो गया, जहां भूमिगत मेट्रो का काम चल रहा है। सुरक्षा के मद्देनजर धनसा रोड पर उस जगह से 200 मीटर तक वाहनों की आवाजाही रोक कर दी गई है।’’



उसने कहा, ‘‘ मुख्य धनसा रोड पर रावता गांव मोड़ से बसों और माल वाहकों के मार्ग परिवर्तित किए गए हैं। अब ये वान रावता मोड़-उज्जवा गांव - गुमेनहेड़ा गांव और फिर खैरा गांव के रास्ते और नजफगढ़ फिरनी रोड से जा रहे हैं। हल्के वाहन कॉलोनी स्ट्रीट से बिना किसी परेशानी के गुजर रहे हैं। पूरे इलाके में यातायात सामान्य है।’’

भाषा/समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment