राजधानी में कोरोना मरीजों की रफ्तार बढ़ी

Last Updated 10 Aug 2020 02:52:50 AM IST

लंबे समय तक सुस्त रहने के बाद अब वैश्विक महामारी कोरोना की रफ्तार एक बार फिर से तेज होने लगी है।


राजधानी में कोरोना मरीजों की रफ्तार बढ़ी

संक्रमण दर 5.46 फीसद, रिकवरी रेट 89.8 फीसद, सक्रिय मरीजों की दर 7.37 फीसद जबकि कोरोना डेथ रेट 2.82 फीसद दर्ज की गई है। यह आंकड़े बीते चौबीस घंटे के दौरान दर्ज किए गए हैं।

दिल्ली सरकार द्वारा रविवार को जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 गंटे में कोरोना के 1300 मामले सामने आए, कुल मामले 1, 45,427 हुए। इस दौरान 13 मरीजों की मौत हुई और कुल मौत का आंकड़ा अब बढ़कर 4,111 हो चुका है। राहत वाले तथ्य ये भी है कि स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। पिछले 24 घंटे में 1, 225 लोग ठीक हुए और अब तक कुल 1, 30, 587 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना एक्टिव केस 10, 729 मामले पाए गए हैं।

होम आइसोलेशन में 5462 लोगों का रखा गया है। कुल जांच की रफ्तार में तेजी जारी है। दिन भर में कुल 23,787 जांच हुई। इसमें से रेपिड एंटीजेन टेस्ट 18, 085 जबकि आरटी पीसीआर 5, 702 टेस्ट शामिल हैं। दिल्ली में अब तक कुल 11, 92, 082 टेस्ट हो चुके हैं। कोविड के विभिन्न अस्पतालों में कुल 3084 मरीजों को भर्ती किया गया है। इसके अलावा कोविड केयर सेंटर में 711, कोविड हेल्थ सेंटर में 172 लोगों को भर्ती किया गया है। अब तक हुई कुल टेस्टिंग दिल्ली की प्रति 10 लाख की आबादी के हिसाब से 62, 741 लोगों की जांच की जा चुकी है। कंटेनमेंट जोन 472 है।

नियंत्रण कक्ष में कोरोना मदद के लिए कुल 131 काल्स प्राप्त हुई जबकि 1, 088 लोगों को एम्बुलेंस मदद के लिए भेजी गई। बता दें कि शनिवार को देश की राजधानी से 1,404 नए मामलों का पता चला और 16 मरीजों की मौत हुई थी। मैक्स कैथलैब के निदेशक डा. विवेका कुमार ने कोविड वेबिनार में कहा कि रेपिड एंटीजन टेस्ट निगेटिव आने के बाद यदि लक्षण कोरोना के हैं तो ऐसे संदिग्धों को आरटी पीसीआर की जांच एहतियात के तौर पर करा लेनी चाहिए।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment