दिल्ली: अब फाइव स्टार होटल में कोरोना केयर सेंटर नहीं

Last Updated 29 Jul 2020 02:36:49 PM IST

दिल्ली में कोविड केयर सेंटर के तौर पर सेवाएं दे रहे पांच सितारा होटलों को कम बुकिंग के चलते उन अस्पतालों से अलग कर दिया है, जिनसे वे संबद्ध थे।


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

दिल्ली में कोरोना रोगियों की संख्या भी लगातार कम हुई है जिसके कारण अस्पतालों में ही अधिकांश बेड खाली पड़े हैं।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "दिल्ली में कुछ होटल्स को विभिन्न अस्पतालों के साथ जोड़ा गया था ताकि इन अस्पतालों में कोरोना रोगियों के लिए बेड की संख्या बढ़ाई जा सके। दिल्ली में कोरोना की स्थिति सुधरी है। साथ ही अस्पतालों से जोड़े गए होटलों में बेड खाली पड़े हैं। इसको देखते हुए होटलों को अस्पतालों से अलग करने का निर्णय लिया गया है।"

दिल्ली सरकार द्वारा लिए गए इस निर्णय के उपरांत अब दिल्ली के होटलों में कोविड केयर सेंटर नहीं होंगे। होटल अपनी पुरानी व्यवस्था के तहत कार्य करने के लिए स्वतंत्र हैं। दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस के उपचार के लिए सात अलग-अलग पांच सितारा होटलों को दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों के साथ जोड़ा था।

दिल्ली के जिन सात फाइव स्टार होटल में कोरोना रोगियों का उपचार किया जा रहा था उनमें इंडिया गेट के समीप ताज मानसिंह होटल, इंदिरा गांधी एयरपोर्ट स्थित 'पुलमैन होटल एंड रिसोर्ट', ओखला स्थित होटल क्राउन प्लाजा, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी का होटल सूर्या, राजेंद्र प्लेस स्थित होटल सिद्धार्थ, पूसा रोड स्थित होटल जीवितेश और साकेत स्थित होटल शेरेटन शामिल हैं।

ताज मानसिंह होटल में कोरोना रोगियों को उपचार देने की सारी जिम्मेदारी गंगा राम अस्पताल की थी। पुलमैन पांच सितारा होटल को दिल्ली के अपोलो अस्पताल के साथ जोड़ने का फैसला किया गया था।

इस फैसले के अंतर्गत पांच सितारा होटलों को कोरोना रोगियों के उपचार के लिए कमरे उपलब्ध कराने थे। आवश्यक सुविधाएं जैसे हाउसकीपिंग, रोगियों के लिए भोजन और होटल को डिसइनफेक्ट करने की व्यवस्था भी होटल द्वारा की जा रही थी।

होटल क्राउन प्लाजा को बत्रा अस्पताल के साथ, होटल सूर्या को होली फैमिली अस्पताल से, राजेंद्र प्लेस स्थित होटल सिद्धार्थ को बीएल कपूर अस्पताल, पूसा रोड स्थित होटल जीवितेश को गंगा राम और साकेत स्थित होटल शेरेटन को मैक्स होटल के साथ जोड़ा गया था।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment