सत्येंद्र जैन आज से फिर संभालेंगे कामकाज
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन सोमवार से अपना कामकाज फिर संभालेंगे।
![]() दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन (फाइल फोटो) |
17 जून को कोरोना वायरस से संक्रमित और अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद जैन स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे।
उनकी अनुपस्थिति में जैन के प्रभार वाले सभी मंत्रालयों का अतिरिक्त कार्यभार उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को दिया गया था।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज ट्वीट किया, “हमारे स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन स्वस्थ हो गए हैं। वह आज अपना कामकाज संभालेंगे। सत्येन्द्र का वापस काम पर लौटने पर स्वागत और शुभेच्छा।”
Our Health Minister Satinder Jain has recovered. He will join work from today.
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 20, 2020
He was always on the field visiting hospitals and meeting health workers and patients. He contracted corona. After one month, he joins back today.
Welcome back Satinder and best wishes!
| Tweet![]() |