दिल्ली में कोरोना के मामले एक लाख के करीब

Last Updated 06 Jul 2020 02:14:19 AM IST

दिल्ली में रविवार को कोरोना संक्रमण के 2244 नए मामले सामने आने के साथ कुल आंकड़ा एक लाख के करीब पहुंच गया है।


दिल्ली में कोरोना के मामले एक लाख के करीब

जबकि 63 लोगों की मौत हो गई। इसी के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,067 हो गई है। आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में अब संक्रमितों की संख्या 99 हजार 444 हो गई है। इस संक्रमण से उबरने वालों की संख्या 71 हजार 339 हो गई है। 25 हजार 038 एक्टिव मामले, 15 हजार 564 होम आईसोलेशन पर रखे गए हैं।

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार रात 7:30 बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार  कोविड के स्थापित विभिन्न अस्पतालों में कुल 5356 संक्रमितों को भर्ती किया गया है। इसके अलावा 1726 डेडिकेटिड कोविड केयर सेंटर में, 148 कोविड हेल्थ सेंटर में रखे गए हैं। खास व राहत वाले तथ्य ये भी है कि टेस्टिंग की रफ्तार निरंतर बढ़ती ही जा रही है।
पिछले 24 घंटों में कुल 23,136 लोगों की जांच की गई।

एक दिन में हुई कुल टेस्टिंग में से 9873 आरटीपीसीआर, 13, 263 रेपिड एंटीजन टेस्टिंग की गई। अब तक राजधानी में कुल 6 लाख 43 हजार 504 लोगों की जांच की गई है। जो प्रति दस लाख आबादी के लिहाज से 33, 868 दर्ज की गई है। कंटेनमेंट जोन की संख्या अब शनिवार को 445 से बढ़कर 456 हो गई। कोरोना नियंत्रण कक्ष में 369 काल्स प्राप्त हुई। कुल 1036 लोगों को एम्बुलेंस सेवाएं प्रदान की गई।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment