कोरोना: दिल्ली सरकार ने हाईकोर्ट में कहा, रोजाना कर रहे 18000 टेस्ट
Last Updated 25 Jun 2020 01:32:06 PM IST
आम आदमी पार्टी सरकार ने गुरुवार को दावा किया कि राष्ट्रीय राजधानी में 'प्रतिदिन लगभग 18,000 परीक्षण किए जा रहे हैं।'
|
दिल्ली सरकार के वकील राहुल मेहरा ने दिल्ली हाईकोर्ट में कहा, "हम रोजाना 18,000 टेस्ट कर रहे हैं। मेरी जानकारी के मुताबिक, अकेले 22 जून को 21,121 सैंपल लिए गए और उस दिन कुल 22,634 टेस्ट किए गए।"
ये बात तब कही गई जब अदालत राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 रोगियों के लिए बेड की उपलब्धता से जुड़े एक मामले की सुनवाई कर रही थी।
मेहरा ने कहा, "हमने रैपिड टेस्ट भी शुरू कर दिए हैं और अब तक 55,641 रैपिड एंटीजन परीक्षण किए हैं।"
दिल्ली सरकार ने अदालत को यह भी बताया कि उनके पास 430 एम्बुलेंस हैं, जिनमें से 200 केंद्रीकृत एम्बुलेंस ट्रामा सेवा में हैं।
| Tweet![]() |