दिल्ली में अब कंटेनमेंट जोन के अंदर होगी सख्त निगरानी
दिल्ली में तेजी से फैल रहे कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़ाई जा सकती है। इसके साथ ही दिल्ली के सभी कंटेनमेंट जोन के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग सहित कोरोना से बचाव के सभी नियमों का सख्ती से पालन भी करवाया जाएगा।
![]() दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल |
दिल्ली सरकार ने कंटेनमेंट जोन का नए सिरे से परिसीमन करने का निर्णय लिया है। कंटेनमेंट जोन की सीमा पर और इनके अंदर की गतिविधियों पर सख्त निगरानी और नियंत्रण रखा जाएगा। सभी संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों जांच की जाएगी।
दिल्ली के विभिन्न कंटेनमेंट जोन के भीतर भी कोरोना का संक्रमण फैला है। जहांगीरपुरी समेत कई इलाकों में कंटेनमेंट जोन बनाए जाने के बावजूद इन क्षेत्रों के अंदरूनी हिस्सों में लोगों की आवाजाही बदस्तूर जारी रही। लोग कंटेनमेंट जोन के बाहर नहीं जा सकते थे न ही बाहर से कोई व्यक्ति अंदर आ सकता था, लेकिन इन कंटेनमेंट जोन के अंदर सख्ती के व्यापक इंतजाम नहीं थे।
कंटेनमेंट जोन घोषित किए जाने के बावजूद दिल्ली के विभिन्न ऐसे इलाकों में लोगों ने कोरोना से रोकथाम के नियमों के पालन में ढिलाई बरती, जिसके कारण कंटेनमेंट जोन घोषित किए जाने के बावजूद यहां कोरोना का संक्रमण और अधिक फैलता गया।
दिल्ली में कोरोना की रोकथाम हेतु गृह मंत्रालय द्वारा बुलाई गई एक अहम बैठक में भी दिल्ली के कोरोना संक्रमित कंटेनमेंट जोन के अंदर कोरोना रोकथाम के नियम सख्ती से लागू करवाने की बात कही गई है।
वहीं कोरोना की रोकथाम को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को एक डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस ने कहा, दिल्ली सरकार कोरोना की रोकथाम के लिए केंद्र के साथ मिलजुल कर काम करेगी। हमें केंद्र का सहयोग मिल रहा है। कोरोना से हमें एकजुट होकर लड़ना है।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी कंटेनमेंट जोन के अंदर लोगों द्वारा नियमों की अनदेखी के विषय पर अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं।
| Tweet![]() |