राजधानी में 24 घंटे में 3 हजार नए मामले, 63 मौतें

Last Updated 22 Jun 2020 12:57:55 AM IST

वैश्विक महामारी कोरोना की रफ्तार राजधानीवासियों को परेशान कर रही है। पिछले 24 घंटे में रविवार को कोरोना के 3 हजार नए संक्रमित रिकार्ड हुई तो वहीं इस दौरान 63 मरीजों की मौत हुई।


दिल्ली में 24 घंटे में 3 हजार नए मामले, 63 मौतें

इन आंकडों के दर्ज होने के साथ ही मेडिकल बुलेटिन में दर्ज आंकडों के अनुसार अब दिल्ली में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 59, 746 हुई। इसी के साथ कोरोना संक्रमण के मामले में देश में दिल्ली अब महाराष्ट्र के बाद दूसरे नंबर पर आ गई है। पहले तमिलनाडु दूसरे नंबर पर था। राजधानी में कुल मौत का आंकड़ा 2175 हुआ। 1719 लोग स्वस्थ हुए, इसी के साथ अब तक 33, 013 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। रविवार रात 8 बजे तक विभिन्न अस्पतालों में  24, 558 एक्टिव केस थे। राहत वाली बात यह है कि टेस्टिंग की गति बढ़ी है एक दिन में 18, 105 लोगों की एंटीजेंट टेस्टिंग की गई है। जो किसी एक दिन में किए जाने वाले सैंपल टेस्ट का अब तक सबसे बड़ा आंकडा है। 

कहां कितने संक्रमित: विभिन्न कोविड अस्पतालों में कुल 6054 भर्ती किए गए हैं। डेडिकेटिड कोविड केयर सेंटर में 1426, डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में 205, होम आईसोलेशन में 12, 106 रखे गए हैं। अब तक कुल 3, 70, 014लोगों की जांच की जा चुकी है। इनमें से 18, 105 लोगों की जांच सिर्फ एक दिन में हुई है। स्वास्थ्य अधिकारी ने दावा किया है कुल जांचों के हिसाब से प्रति 10 लाख पर 19, 474 लोगों की टेस्टिंग की गई है। जो कि एक रिकार्ड है। कुल 261 कंटेनमेंट जोन है।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment