चीन के साथ दो युद्ध लड़ रहा देश, दोनों जीतेंगे: केजरीवाल

Last Updated 22 Jun 2020 02:24:43 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि देश वर्तमान में चीन के साथ दो मोर्चों- एक सीमा और दूसरा वहां के वायरस से लड़ाई लड़ रहा है और किसी को इस पर राजनीति नहीं करनी चाहिए।


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

उन्होंने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीडिया से बातचीत में यह बात कही। उन्होंने कहा कि इस समय देश चीन के खिलाफ दो युद्ध लड़ रहा है। पहला हमारे डॉक्टर्स चीन के वायरस के खिलाफ लड़ रहे हैं और दूसरा भारत के वीर जवान सीमा पर लड़ रहे हैं। हमारे 20 जवान सीमा की सुरक्षा करते वक्त पीछे नहीं हटे और हम भी पीछे नहीं हटेंगे और दोनों युद्ध जीतेंगे।

होम आइसोलेशन में कोरोना रोगियों को ऑक्सी मीटर और ऑक्सीजन की सुविधा
 
केजरीवाल ने कहा, "कोरोना वायरस की बीमारी में यदि सही समय पर ऑक्सीजन मिल जाए तो बीमार व्यक्ति बहुत जल्द ठीक हो सकता है। दिल्ली सरकार अब होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमित लोगों को एक ऑक्सी मीटर मुहैया करवाएगी, जिससे वह घर पर ही अपने शरीर का ऑक्सीजन स्तर जांच सकते हैं।"

मुख्यमंत्री ने कहा, "ऑक्सीजन का स्तर नीचे जाते ही यह कोरोना रोगी दिल्ली सरकार से संपर्क करेंगे और इन्हें तुरंत इनके घर पर ही ऑक्सीजन का सिलेंडर मुहैया कराया जाएगा।"

मुख्यमंत्री ने कहा, "ऑक्सीजन मुहैया कराने के लिए दिल्ली के प्रत्येक जिला स्तर पर ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए व्यवस्था की जाएगी।"

दिल्ली में रोजाना 18,000 कोरोना जांच हो रही

दरअसल दिल्ली में अभी 12 हजार से अधिक कोरोना रोगी अस्पतालों की बजाय घर पर ही रह कर अपना इलाज करवा रहे हैं। दिल्ली में 12 जून को विभिन्न अस्पतालों में 5300 कोरोना रोगी भर्ती थे। 22 जून तक इनकी संख्या में 900 रोगियों का इजाफा हुआ है और अभी कुल 6200 कोरोना रोगी विभिन्न अस्पतालों में भर्ती है। दिल्ली सरकार बिना लक्षण वाले या फिर कम लक्षण वाले कोरोना रोगियों को उनके घर पर ही रखकर उपचार देने के पक्ष में है।

केजरीवाल ने कहा है कि शहर में रोजाना 18,000 नमूनों की कोरोना जांच की जा रही है।

दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस से 63 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। 63 लोगों की मौत के साथ ही कोरोना वायरस के 3000 नए रोगियों का भी पता चला है। दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की कुल संख्या 59,746 हो गई है। दिल्ली में अभी तक कोरोना से कुल 2175 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है।

वार्ता/आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment