दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की हालत बिगड़ी, ऑक्सीजन सपोर्ट पर
कोरोना वायरस से संक्रमित दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को फेफड़े में संक्रमण बढ़ने के बाद ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है।
![]() दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (फाइल फोटो) |
जैन को तेज बुखार और सांस लेने में अचानक तकलीफ महसूस होने पर सोमवार की रात राजीव गांधी सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
डॉक्टरों से मिली जानकारी के मुताबिक सत्येंद्र जैन को सांस लेने में दिक्कत आ रही है। उनका बुखार भी लगातार बना हुआ है।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जानकारी दी गई कि फेफड़ों में संक्रमण बढ़ने के बाद उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है।
बता दें कि जैन का बुधवार को कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया था। इसके बाद से ही उनका दिल्ली के राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
मंगलवार को उनका कोरोना टेस्ट कराया गया था, तब उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। बाद में बुधवार को फिर उनका टेस्ट कराया गया था और उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
| Tweet![]() |